Loading election data...

राउरकेला में परेशान रहे यात्री, दर्जनों ट्रेनें रहीं रद्द

12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, 26.04.2023 को शुरू होने वाली यात्रा को चक्रधरपुर में समाप्त किया गया जिसके बाद चक्रधरपुर से हावड़ा तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में चली.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2023 9:26 AM
an image

चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन बामड़ा-धरुआडीह के बीच ट्रैफिक कम पॉवर ब्लाकिंग के कारण बुधवार को दस ट्रेनें रद्द रहीं. जिस कारण राउरकेला रेलवे स्टेशन में यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ट्रेनें रद्द रहने के कारण एक तरफ स्टेशन में अन्य दिनों के मुकाबले भीड़ काफी कम दिखी. वहीं जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी उन्हें रेलवे स्टेशन में ही रुकना पड़ा. रेलवे की ओर से इसकी सूचना पहले ही दे दी गयी थी.

यह ट्रेनें रहीं रद्द

  1. 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस

  2. 08167/08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल

  3. 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सपू्रेस

  4. 18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस

  5. 18108 जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस

  6. 18107 राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

  7. 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस

  8. 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस

  9. 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस

  10. 18118 गुनपुर-राउरकेला राज्यरानी एक्सप्रेस

  11. 18117 राउरकेला-गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस

  12. 12261 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस

  13. 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

1.12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, 26.04.2023 को शुरू होने वाली यात्रा को चक्रधरपुर में समाप्त किया गया जिसके बाद चक्रधरपुर से हावड़ा तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में चली.

2.22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 26.04.2023 को शुरू होने वाली यात्रा को संबलपुर/झारसुगुड़ा में समाप्त किया गया इसे संबलपुर/झारसुगुड़ा से टिटलागढ़/कंटाबांजी तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलाया गया

3.13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, 26.04.2023 को शुरू होने वाली यात्रा को बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया और यही बिलासपुर से दुर्ग तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में चली.

Also Read: झारसुगुड़ा उपचुनाव: बीजद, भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर किया प्रचार

Exit mobile version