16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : 32 घंटे में अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए डॉ एके बरनवाल

बता दें कि जुलाई, 2023 में स्वास्थ्य मुख्यालय ने डॉ अरुण कुमार बरनवाल का स्थानांतरण दुमका मेडिकल कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कर दिया था. स्वास्थ्य मुख्यालय के इस फैसले को डॉ बरनवाल ने न्यायालय में चुनौती दी थी.

धनबाद : दो दिन के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के अधीक्षक बने डॉ अरुण कुमार बरनवाल बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नए अधीक्षक से संबंधित नोटिफिकेशन जारी नहीं किये जाने पर बुधवार की शाम सात बजे डॉ एके बरनवाल ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद को चार्ज सौंप दिया. ज्ञात हो कि स्वास्थ्य मुख्यालय के निर्देश के बाद मंगलवार को दिन के 11 बजे डॉ बरनवाल ने एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया था. वहीं बुधवार की शाम सात बजे उन्होंने अपना अधीक्षक पद का चार्ज प्राचार्य को सौंप दिया. वह लगभग 32 घंटे अधीक्षक के पद पर रहे.

स्थानांतरण के आदेश को दी थी न्यायालय में चुनौती

बता दें कि जुलाई, 2023 में स्वास्थ्य मुख्यालय ने डॉ अरुण कुमार बरनवाल का स्थानांतरण दुमका मेडिकल कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कर दिया था. स्वास्थ्य मुख्यालय के इस फैसले को डॉ बरनवाल ने न्यायालय में चुनौती दी थी. उच्च न्यायालय ने स्वास्थ्य मुख्यालय के आदेश को गलत ठहराया था. कोर्ट के निर्देश के आलोक में डॉ एके बरनवाल को फिर से अधीक्षक के रूप में पदस्थापित करने व निवर्तमान अधीक्षक डॉ अनिल कुमार को पूर्व के पदस्थापन स्थान सर्जरी विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त करने का नोटिफिकेशन सोमवार को जारी किया गया था.

अधीक्षक विहीन हुआ एसएनएमएमसीएच

इस पद को लेकर दो दिन चले मामले के बाद बुधवार की शाम से एसएनएमएमसीएच अधीक्षक विहीन हो गया है. यहां स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही नए अधीक्षक की नियुक्ति होगी. तब तक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्याेति रंजन प्रसाद ही अधीक्षक पद का काम देखेंगे.

फिजियोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ कृष्णा कुमारी हुईं सेवानिवृत्त

बुधवार को फिजियोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ कृष्णा कुमारी सेवानिवृत्त हो गईं. मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई. वहीं प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने फिजियोलॉजी विभाग के डॉ फनीभूषण सिंह को एचओडी की जिम्मेवारी सौंपी है.

क्या कहा प्राचार्य ने

स्वास्थ्य मुख्यालय से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं होने पर अधीक्षक का चार्ज लिया है. इस दौरान सिर्फ दैनिक कार्य का निष्पादन करेंगे. जल्द ही अधीक्षक पद को लेकर नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है.

डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, प्राचार्य, एसएनएमएमसीएच

Also Read: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद धनबाद में हाई अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें