Agra News:. डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्य अतिथि स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज मौजूद रहेंगे. विश्वविद्यालय का यह 87वां दीक्षांत समारोह है, जो खंदारी परिसर में आयोजित किया जाएगा. इस दीक्षांत समारोह में 1 लाख 18 हजार छात्र छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी. वहीं दीक्षांत समारोह में सर्वाधिक पदक केडी मेडिकल कॉलेज की छात्रा प्रिया को दिए जाएंगे. साथ ही, राज्यपाल विश्वविद्यालय की कई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगी.
आगरा के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 87वां दीक्षांत समारोह 29 मार्च को खंदारी परिसर के आईआईटी के शिवाजी दीक्षांत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्य अतिथि चिदानंद सरस्वती महाराज कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
Also Read: योगेंद्र उपाध्याय को योगी कैबिनेट में मिली जगह, कहे जाते हैं आगरा के ‘भागीरथ’
कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातक स्तर के 88 हजार 930 छात्र, स्नातकोत्तर के 12 हजार 655 छात्र, प्रोफेशनल 17 हजार 769 और सेमेस्टर पाठ्यक्रम के 3,756 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, पीएचडी की उपाधियां भी दी जाएंगी और डिलीट के 49 शोधार्थियों को एमफिल की उपाधि प्रदान की जाएगी.
Also Read: कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने स्वामी प्रसाद पर साधा निशाना, बताया अवसरवादी
दीक्षांत समारोह में 169 छात्र-छात्राओं को पदक दिए जाएंगे. इसमें 135 छात्राएं व 34 छात्र हैं. 169 में से 129 गोल्ड व 40 सिल्वर मेडल प्रदान किए जाएंगे. कुलपति के अनुसार दीक्षांत समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए पहली बार विश्वविद्यालय ने एक कुलगीत तैयार किया है. यह पहला मौका है, जब दीक्षांत समारोह में कुलगीत गाया जाएगा. इसके अलावा, राज्यपाल द्वारा संस्कृति भवन, शिवाजी मंडपम, वनव्यू, विश्वविद्यालय के कॉल सेंटर, सभी कॉलेजों की जियो टैगिंग और डीजी लॉकर का लोकार्पण किया जाएगा.
बता दें, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सर्वाधिक मेडल पाने वाली मेडिकल छात्रा प्रिया पर सोने की बारिश होगी. केडी मेडिकल कॉलेज मथुरा की छात्रा प्रिया इस बार दीक्षांत समारोह की गोल्डन गर्ल है. दीक्षांत में प्रिया को सबसे अधिक 7 मेडल प्रदान किए जाएंगे.
Also Read: Agra News: कुख्यात सुधीर सिंह को फतेहगढ़ जेल से आगरा लाएगी पुलिस, महिला डॉक्टर को कर रहा था ब्लैकमेल
प्रिया ने एमबीबीएस 2021 की परीक्षा में विभिन्न पेपर और पाठ्यक्रम में सर्वाधिक प्राप्तांक प्राप्त किए हैं, जिसके लिए प्रिया को पदक प्रदान किए जाएंगे. अलीगढ़ के एसबी कॉलेज की एमए की छात्रा दिव्या शर्मा को पांच स्वर्ण और हाथरस के पीसी बांग्ला कॉलेज की पूजा को चार स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा