Agra News: BBAU के 86वें दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, 69 स्टूडेंट्स को मिले 109 मेडल
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86 वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे. इस दौरान 69 छात्र-छात्राओं को 109 मेडल प्रदान किये गये.
Agra News: डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 86वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को खंदारी परिसर के जेपी सभागार में करीब 10:00 बजे शुरू हुआ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इसकी अगवानी की. दीक्षांत समारोह में एसएन मेडिकल कॉलेज की शिवानी सिंह को 12 गोल्ड, 1 सिल्वर मेडल सहित 13 मेडल मिले. कुलपति के अनुसार, दीक्षांत समारोह में कुल 69 छात्र-छात्राओं को 109 मेडल प्रदान किए गए. इस बार समारोह समाप्त होने के बाद करीब 10 दिन में ही डिग्रियां बांटी जाएंगी.
खंदारी कैंपस के जेपी सभागार में करीब 10:00 बजे दीक्षांत समारोह का शुभारंभ हुआ. इसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे. राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने समारोह की अध्यक्षता की. 10:00 बजे जेपी सभागार में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ.
Also Read: अलीगढ़ की शिवानी बनीं ‘गोल्डन गर्ल’, बीबीएयू दीक्षांत समारोह में मिले 12 गोल्ड, एक सिल्वर मेडल
दीक्षांत समारोह में कुल 69 स्टूडेंट्स को 109 मेडल प्रदान किए गए. इसमें 8 विद्यार्थियों को डी-लिट, 45 विद्यार्थियों को पीएचडी, 93 विद्यार्थियों को एमफिल की उपाधि दी गई. इसके साथ-साथ सत्र 2019-20 के स्नातक के कुल 1,04,320 छात्र-छात्राएं है, जिसमें 91,427 और स्नातकोत्तर के 12,893 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई.
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने बताया कि दीक्षांत समारोह समाप्त होने के बाद शाम तक विश्वविद्यालय के डीजी लॉकर में सभी उपाधियां विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे. विश्वविद्यालय के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. स्टूडेंट्स को संबंधित शैक्षिक सत्र की उपाधि दीक्षांत समारोह संपन्न होने के करीब 10 दिन के अंदर ही नि:शुल्क उपलब्ध करा दी जाएंगी.
विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी. चारों तरफ पुलिस की टीम तैनात कर दी गई थी. साथ ही दीक्षांत समारोह में काले कपड़ों पर पूर्ण रूप से बैन लगा रखा था, क्योंकि पिछली बार राज्यपाल को छात्र नेताओं ने काले झंडे दिखाए थे.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा