Loading election data...

डॉक्टर दयाशंकर मिश्र कौन हैं? जिन्होंने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ

डॉ. दयाशंकर मिश्र (दयालू गुरु) ने शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से बीजेपी के अजेय विधायक श्यामदेव राय चौधरी (दादा) को दो बार कांटे की टक्कर दी. दोनों बार वो दूसरे स्थान पर रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 25, 2022 7:09 PM

Yogi Adityanath swearing-in ceremony: योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके शपथ लेने के बाद अन्य मंत्रियों ने भी शपथ लिया. इसमें वाराणसी के डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु का भी नाम शामिल हैं. इन्हें भी योगी मंत्रिमंडल 2.0 में जगह मिलने जा रही है.

डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल हैं दयाशंकर मिश्र

शिक्षा जगत में कार्यरत डॉ. दयाशंकर मिश्र इससे पहले पड़ोसी जिला चंदौली के एक कॉलेज में प्रधानाचार्य रहे. इन सबसे पहले वो हरिश्चंद्र कॉलेज में प्रवक्ता रहे. पढ़ने-लिखने में होशियार डॉ. दयाशंकर मिश्र बनारस से सटे गाजीपुर जिले के सिधौना गांव के निवासी हैं. प्रारंभिक शिक्षा गांव में ग्रहण कर बनारस आए. हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज से बीएससी की. फिर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में स्नातकोत्तर और पीएचडी की डिग्री हासिल की. वर्तमान में वे डीएवी कॉलेज में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं.

Also Read: Yogi Adityanath Shapath Live: यूपी में योगीकाल 2.0 शुरू, 52 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
दयालू गुरु ने हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज से की राजनीति की शुरुआत

शिक्षा जगत के अलावा राजनीति में भी सक्रिय रहने वाले डॉ. दयाशंकर मिश्र (दयालू गुरु) ने राजनीति की शुरुआत हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज से की. बाद में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. वो यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रहे. उनके कार्यकाल के दौरान ही यूथ कांग्रेस की जिला व शहर कमेटी ने मिल कर वाराणसी के संवासिनी कांड का पर्दाफाश किया. हालांकि इसमें यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव (अन्नू) का बड़ा योगदान रहा.

Also Read: Varanasi Election Results 2022 Live: PM मोदी के गढ़ बनारस भाजपा का धमाल, सभी 8 सीटों पर खिला कमल
2017 में थे टिकट के दावेदार

डॉ. दयाशंकर मिश्र (दयालू गुरु) ने शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से बीजेपी के अजेय विधायक श्यामदेव राय चौधरी (दादा) को दो बार कांटे की टक्कर दी. दोनों बार वो दूसरे स्थान पर रहे. नरेंद्र मोदी के 2014 में वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद दयालू ने कांग्रेस की सदस्यता छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर लिया. वह 2017 में शहर दक्षिणी से टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन उनकी जगह तब डॉ. नीलकंठ तिवारी को टिकट मिला और वो विजयी होकर मंत्री भी बने.

पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं दयाशंकर मिश्र

वर्तमान में डॉ. दयाशंकर मिश्र पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. यह पद उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मिला था. अब उन्हें योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया जा रहा है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version