Loading election data...

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लोकसभा में उठायी मांग, चोरी व अवैध खनन की हो सीबीआइ जांच

धनबाद के बीसीसीएल, इसीएल और सीसीएल के खदानों में हो रहे अवैध खनन का मामला लोकसभा पहुंच चुका है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसके लिए सीबीआई जांच की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2022 8:36 AM

धनबाद : कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल, इसीएल और सीसीएल की धनबाद समेत झारखंड स्थित कतिपय खदानों में होने वाले अवैध खनन का मामला लोकसभा तक पहुंच गया है. गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर कोयला चोरी और अवैध खनन के दौरान होने वाली मौत से सदन को अवगत कराया.

उन्होंने इस पर अविलंब अंकुश लगाने के साथ-साथ अवैध खनन की जांच सीबीआइ से कराने व दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. डॉ दुबे ने सदन को बताया कि इसीएल, बीसीसीएल व सीसीएल में बड़े पैमाने पर अवैध खनन व कोयला की चोरी हो रही है. इसका नतीजा है कि मजदूरों की हर दिन मौत हो रही है.

धनबाद खान हादसे के लिए सरकार व प्रशासन हैं जिम्मेदार

डॉ निशिकांत दुबे ने सदन को धनबाद में अवैध कोयला खदान के धंसने से 12 लोगों के दबने व दो लोगों की मौत होने की घटना की जानकारी देते हुए कहा कि अवैध खनन में ऐसी घटनाएं हर दिन हो रही हैं. इसके लिए उन्होंने सीधे तौर पर झारखंड सरकार व जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. सांसद ने सभापति से अवैध खनन व कोयला चोरी पर अविलंब अंकुश लगाने, अवैध खनन की जांच सीबीआइ से कराने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.

इसीएल, बीसीसीएल व सीसीएल में हो रही कोयला चोरी की तरफ सदन का ध्यान दिलाया
कहा : हर दिन हो रही हैं मौतेंक्वार्टरों पर किये गये अवैध कब्जा का मुद्दा भी रखा
राज्य के अधिकारियों का है क्वार्टरों पर कब्जा

सांसद डॉ दुबे ने रांची में सीसीएल के क्वार्टरों पर अवैध कब्जा का भी मामला उठाया. कहा कि राज्य सरकार के अधिकारी, जो विभिन्न जिलों में पदस्थापित हैं, वे भारत सरकार के अधिकारियों पर दबाव बना कर क्वार्टरों पर जबरन कब्जा जमाये हुए हैं. सांसद ने क्वार्टरों से कब्जा हटाने व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version