24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ सत्यवान सौरभ को पं प्रताप नारायण मिश्र राष्ट्रीय युवा साहित्यकार सम्मान

डॉ सौरभ को पहले भी कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान से सम्मानित किया गया है. तितली है खामोश (दोहा संग्रह), कुदरत की पीर (निबंध संग्रह), यादें (गजल संग्रह), परियों से संवाद (बाल काव्य संग्रह) और इश्यूज एंड पैन्स (अंग्रेजी निबंध संग्रह) डॉ सौरभ की प्रमुख पुस्तकें हैं.

युवा साहित्यकार, पत्रकार और लेखक डॉ सत्यवान सौरभ को भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा काव्य विधा में पं प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान-2023 से नवाजा गया. इस पुरस्कार के लिए देशभर से छह साहित्यकारों का चयन किया गया था. डॉ सत्यवान सौरभ को पुरस्कार के तौर पर पच्चीस हजार पुरस्कार राशि, अंग वस्त्र, सरस्वती प्रतिमा व पंडित प्रताप नारायण मिश्र रचित साहित्य प्रदान किया गया.

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना ने सत्यवान सौरभ को किया सम्मानित

साहित्यकार सत्यवान सौरभ को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण सक्सेना ने पुरस्कार से सम्मानित किया.

कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं डॉ‍ सौरभ

डॉ सौरभ को पहले भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान से सम्मानित किया गया है. तितली है खामोश (दोहा संग्रह), कुदरत की पीर (निबंध संग्रह), यादें (गजल संग्रह), परियों से संवाद (बाल काव्य संग्रह) और इश्यूज एंड पैन्स (अंग्रेजी निबंध संग्रह) डॉ सौरभ की प्रमुख पुस्तकें हैं. डॉ सौरभ देशभर के समाचारपत्र-पत्रिकाओं एवं वेबसाइट्स के लिए विभिन्न मुद्दों पर निरंतर लेखन कर रहे हैं.

28 साल से नारायण मिश्र की स्मृति में देशभर के साहित्यकारों को किया जा रहा सम्मानित

पिछले 28 वर्षों से स्व प्रताप नारायण मिश्र की स्मृति में देश के युवा साहित्यकारों को सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान बेस्ट साहित्य-सृजन के लिए दिया जाता है.

डॉ सत्यवान सौरभ को जानें

डॉ सत्यवान सौरभ का जन्म हरियाणा के भिवानी के गांव बड़वा में 03 मार्च 1989 को पिता श्री रामकुमार रिछपाल गैदर माता कौशल्या देवी के परिवार में सबसे बड़े पुत्र के रूप में हुआ. 2019 में राजनीति विज्ञान विषय से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें