17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BBMKU : डॉ शिव प्रसाद बने बीबीएमकेयू के नये वित्त अधिकारी, एक माह से विवि में एफओ का पद था रिक्त

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के मैथ में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शिव प्रसाद विवि के नये वित्त अधिकारी बनाए गये हैं.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के मैथ में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शिव प्रसाद विवि के नये वित्त अधिकारी बनाए गये हैं. राजभवन से बुधवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डॉ प्रसाद की नियुक्ति एक वर्ष या फिर जेपीएससी द्वारा नियमित वित्त अधिकारी की नियुक्ति तक के लिए की गयी है. ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में वित्त अधिकारी का पद एक माह से रिक्त था. ऐसे में अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का अक्तूबर माह का वेतन जारी नहीं हो पाया था. कोई वित्तीय निर्णय भी नहीं लिया जा रहा था. अब नये वित्त अधिकारी की नियुक्ति से वित्तीय काम फिर से सुचारू हो जायेगा. विवि में इससे पहले अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मुनमुन शरण वित्त अधिकारी थे. उनका कार्यकाल 20 अक्तूबर को पूरा हो गया था.

अभी भी तीन पद रिक्त

विवि में अभी भी तीन अधिकारियों के पद रिक्त हैं. इनमें सीसीडीसी, वित्त सलाहकार और कुलानुशासक (प्रॉक्टर) के पद शामिल हैं. तीनों अधिकारियों को राजभवन ने बीते माह कर्तव्यहीनता के आरोप में हटा दिया था.

Also Read: BBMKU : वित्त अधिकारी पर हुई कार्रवाई, वित्तीय अनियमितता के आरोप में 20 दिनों में हटाये गये पांच अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें