19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सीएम हेमंत से मिले डॉ विजय गागराई, पश्चिमी सिंहभूम के केरा मेला की घटना को बताकर की जांच की मांग की

खरसावां विधायक दशरथ गागराई के भाई डॉ विजय सिंह गागराई सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर केरा मेले की घटना को विस्तार से बताया. इस दौरान जांच की मांग की. इस पर सीएम ने उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.

चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी : खरसावां विधायक दशरथ गागराई के भाई डॉ विजय सिंह गागराई सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. इस दौरान पश्चिमी सिंहभूम के केरा मेले में हथियारबंद अपराधियों द्वारा खोजबीन करने और उसके ड्राइवर को पिस्टल सटाकर उनके बारे में जानने की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दिया. इस दौरान डॉ गागराई ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की. सीएम ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री को डॉ गागराई ने बतायी पूरी कहानी

सोमवार को मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान डॉ गागराई ने केरा मेले में हुई घटना की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि केरा मेला में हुई घटना की जानकारी डीआईजी अजय लिंडा, एसपी आशुतोष कुमार, डीसी अनन्य मित्तल ,चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर को दिया गया है. मगर अब तक कोई उपलब्धि नहीं मिल पायी है. उन्होंने कहा इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. कहा कि हमारी संस्था का मकसद मानव सेवा है. हमारा किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. इसके बावजूद कुछ अपराधी हो या नक्सली द्वारा मेरे चालक को हथियार के बल पर मेरे बारे में पूछा गया. इससे भविष्य में कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है.

सीएम ने दिया आश्वासन

डॉ गागराई की बातें सुनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी और दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. पुलिस प्रशासन अपना कार्य कर रहा है. जल्द ही इसका रिजल्ट सामने आएगा. अपराधी ज्यादा दिनों तक छिप नहीं पाएंगे.

Also Read: झारखंड में 2000 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ, लाह की खेती को कृषि का दर्जा, कैबिनेट के प्रस्तावों को जानें

क्या है मामला

पश्चिम सिंहभूम जिले के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक केरा मेला में 14 अप्रैल, 2023 की दोपहर खरसावां विधायक दशरथ गागराई के भाई सह पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई को हथियारबंद अपराधियों ने मेले में खोजा. इस दौरान उसके ड्राइवर को पिस्टल सटाकर उनके बारे में जाना, लेकिन इससे पहले भनक लगते ही डॉ गागराई मेले से निकल कर अपनी जान बचायी थी. बताया गया कि शुक्रवार को केरा मेला में डॉ विजय सिंह गागराई ने शरबत बांटने का शिविर लगाया था. मेला में डॉ विजय अपने समर्थकों के साथ शरबत बांट रहे थे, जबकि उनका चैनपुर गांव निवासी ड्राइवर मुखलाल हेंब्रम मेला से थोड़ी दूर पर गाड़ी लगाकर खड़ा था. इस बीच हथियारबंद करीब पांच युवक गमछे से चेहरे को ढके हुए चालक के पास पहुंचे. इसमें से एक युवक ने मुखलाल हेंब्रम की कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दी और डॉ विजय के संबंध में पूछा था.

पुलिस से की गई लिखित शिकायत

चालक ने कहा कि डॉ विजय सिंह गागराई मेले में शरबत बांट रहे हैं. इस पर युवकों ने कहा कि जब तक विजय गागराई गाड़ी के पास नहीं आ जाते हैं तब तक तुम कहीं नहीं जाओगे और अपना मोबाइल भी बंद कर लो. इसके बाद सभी युवक थोड़ी दूर हट कर इंतजार करने लगे. इसी बीच चालक मुखलाल हेंब्रम ने मौका का फायदा उठा कर अपना मोबाइल ऑन किया और डॉ विजय सिंह गागराई को मेले से हट जाने की बात कहते हुए मामले की जानकारी दी. उसके बाद डॉ विजय सिंह गागराई वहां से निकल गये. इस संबंध में डॉ गागराई ने चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत की. देर रात विधायक दशरथ गागराई भी थाना पहुंचे थे.

20 से 22 साल के थे सभी युवक

डॉ विजय सिंह गागराई के ड्राइवर मुखलाल हेंब्रम ने बताया कि मेले में आये पांचों युवक की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष की थी. सभी के चेहरे गमछे से ढके हुए थे और एक युवक ने पिस्तौल पकड़ रखा था. बता दें कि डॉ विजय सिंह गागराई इन दिनों क्षेत्र में सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही राजनीतिक गलियारों में आने वाले दिनों में उनके चुनाव लड़ने की भी चर्चा का बाजार गर्म है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बढ़ती गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी, 20 अप्रैल से बारिश के आसार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें