रायपुर: नक्सलियों की भर्ती में भारी कमी आयी है. नक्सली हिंसा में भी कमी आयी है. सरकार की योजनाओं में लोगों का विश्वास बढ़ा है. ये बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहीं हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार ने जनता के हित में कई नीतियों को लागू किया है, जिसकी वजह से सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.
ग्रामीणों के विकास के लिए प्रतिबद्ध- भूपेश बघेल
सरकारी योजनाओं के कारण गांवों का विकास हुआ है. यही वजह है कि नक्सलियों की भर्ती कम हुई है. इतना ही नहीं, नक्सलियों की ओर से होने वाले हमलों में भी कमी आयी है. मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल इससे बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार गांवों और ग्रामीणों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
सलवा जुडूम के विस्थापितों का करेंगे पुनर्वास
छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि सलवा जुडूम अभियान के दौरान जो लोग विस्तापित हुए थे, उनके पुनर्वास के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है. जल्दी ही सलवा जुडूम आंदोलन के विस्थापितों का पुनर्वास कराया जायेगा. साथ ही उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे.
क्या है सलवा जुडूम
उल्लेखनीय है कि नक्सलवाद के लिहाज से छत्तीसगढ़ सबसे संवेदनशील राज्य रहा है. कई बड़े हमले इस प्रदेश में हुए हैं. रमन सिंह की सरकार ने नक्सलवाद से लड़ने के लिए ग्रामीणों की मदद से एक आंदोलन की शुरुआत की थी. इस आंदोलन को सलवा जुडूम नाम दिया गया था. इसके तहत बड़े पैमाने पर एसपीओ की भर्ती की गयी थी.
There has been a drastic reduction in the recruitment of Naxals. Dip in Naxal violence. People's trust in govt schemes has increased. Have chalk out an action plan to rehabilitate those people who migrated during the Salwa Judum movement:Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel pic.twitter.com/SBVA3G8yry
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 10, 2022
कांग्रेस नेताओं को उतार दिया था मौत के घाट
रमन सिंह सरकार के इस अभियान को विपक्षी दल कांग्रेस का भी समर्थन मिला था. इसलिए नक्सली उनसे बेहद खफा थे. 25 मई 2013 को परिवर्तन यात्रा से लौटने के दौरान नक्सलियों के हमले में विद्याचरण शुक्ल समेत कई कांग्रेस नेताओं की मौत हो गयी थी. इसके अलावा बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ में निरीह ग्रामीणों को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया. छत्तीसगढ़ के सीएम श्री बघेल ने दावा किया है कि उनके शासन काल में नक्सली हमलों में कमी आयी है.
Posted By: Mithilesh Jha