Jharkhand News, East Singhbhum News, चाकुलिया ( पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू रविवार (31 जनवरी, 2021) को पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया पहुंची. यहां उन्होंने कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी की चाकुलिया गौशाला शाखा में पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला की प्रतिमा का अनावरण किया. इससे पहले उन्होंने गौ परिक्रमा कर गाय को चारा और गुड़ खिलाया. प्रतिमा अनावरण के बाद राज्यपाल ने सभी गौ भक्तों को संबोधित किया.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि चाकुलिया गौशाला कमेटी की ओर से प्रतिमा का अनावरण किया जाना सराहनीय कार्य है. उनकी प्रतिमा लोगों को उनके पद चिह्नों पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी. प्रकृति को विनाश से बचाने के लिए गाय की रक्षा जरूरी है.
पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला गौशाला के पूर्व अध्यक्ष सह झारखंड गौ सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष भी रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि पुरुषोत्तम बाबू एक समर्पित समाजसेवी, सफल उद्योगपति, कला प्रेमी और शिक्षाविद् रहे. उनके साथ काम करने वाले लोग सौभाग्यशाली रहे हैं. कई बार उनसे मिलने का प्रयास किया, लेकिन यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी. इसका हमेशा दुख रहेगा. इस महान शख्सियत की प्रतिमा का अनावरण कर अपार खुशी मिल रही है.
Also Read: धालभूमगढ़ के पास बाल-बाल बचे पूर्वी सिंहभूम के DC- SSP, ट्रैक्टर ने वाहन को मारी टक्कर
राज्यपाल ने लोगों को गाय और गौ-पालन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि प्रकृति को विनाश होने से बचाने के लिए गायों की रक्षा करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग गोपालन से जुड़ें. समाजसेवा की राह पर चले, यही पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
इससे पहले चाकुलिया पहुंचने पर राज्यपाल को कोल्हान कमिश्नर मनीष रंजन, डीआइजी राजीव रंजन सिंह, डीसी सूरज कुमार और एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने पौधे देकर उनका स्वागत किया. हेलीपैड के समीप राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
कोल्हान विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर गंगाधर पंडा ने कहा कि पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला एक दिव्यात्मा रहे हैं. गौ सेवा से उनकी पहचान समाज में कायम हुई. उन्होंने कहा कि गाय के शरीर में 33 प्रकार के देवी देवता निवास करते हैं. गाय को अदिति कहा जाता है. इसका अर्थ मां होता है. उन्होंने गाय की सेवा करने की सलाह दी.
कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की चाकुलिया गौशाला शाखा स्थित कार्यक्रम स्थल पर पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला की बेटी सुनीता झुनझुनवाला ने शॉल ओढ़ाकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को सम्मानित किया. गौशाला कमेटी के सचिव संजय लोधा ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को गौ स्मृति चिह्न प्रदान की.
मौके पर चाकुलिया गौशाला के अध्यक्ष गिरिधारी लाल गोयनका, सचिव संजय लोधा, सत्यनारायण जैन, ब्रह्मदत्त अग्रवाल, सुमित लोधा, अमित भारतीय, सुभाष लोधा, अजय झुनझुनवाला, रवि झुनझुनवाला, राजा झुनझुनवाला, अशोक झुनझुनवाला, दीपक झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रभात झुनझुनवाला ने किया.
Posted By : Samir Ranjan.