23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dream Girl 2: अनन्या पांडे हुई नाराज, तो चंकी पांडे ने ‘पूजा’ संग किया फ्लर्ट,मजेदार है ड्रीम गर्ल 2 का प्रोमो

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसे लेकर यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे है. प्रोमो के साथ बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर किस दिन आएगा.

Dream Girl 2 promo: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म को लेकर कई तरह की खबरें चल रही है और इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब है. राज शांडिल्य की कॉमेडी ड्रीम गर्ल 2,25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच मूवी का नया प्रोमो सामने आया है, जिसके आयुष्मान पूजा के रोल में चंकी पांडे से फोन पर बात करती दिख रही है. इसपर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे है.

ड्रीम गर्ल 2 का नया प्रोमो

अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर ड्रीम गर्ल 2 का नया प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में चंकी फोन को स्क्रॉल करते रहते है, तभी अनन्या उस पर चिल्लाते हुए आती है कि ड्रीम गर्ल 2 उसकी फिल्म है, पूजा की नहीं. फिर वह अपने पिता से बालाजी को फोन करने और इसे ठीक करने के लिए कहती है. हालांकि चंकी अपनी बेटी की बात मानकर बालाजी को फोन करते है, लेकिन उसमें एक ट्विस्ट है. इसपर वो कहते है कि, वो मजाक कर रहे है. उसके बाद वो पूजा को कॉल करते है औऱ उससे बात करते है. पूजा पूछती है कि क्या अनन्या को उसके फिल्म में कम सीन होने से बुरा लगा, तो चंकी ने उसे यकीन दिलाते है कि वो सब संभाल लेंगे.

ड्रीम गर्ल 2 का 1 अगस्त को आएगा ट्रेलर

ड्रीम गर्ल 2 के प्रोमो में चंकी पांडे का कॉल पूजा उठाती है, और कहती है, “कैसे हो मेरे चंकी?” जिस पर वह जवाब देते हैं, “यंग, हैंडसम और वीकेंड पे फ्री.” इस वीडियो को शेयर कर अनन्या पांडे कैप्शन में लिखती है, पापा, रियली, मुझे लगा आप बालाजी से बात करे रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस पर यूजर्स रिएक्ट भी कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, फिल्म का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, क्या मजेदार वीडियो है. एक ने लिखा, आयुष्मान खुराना इस बार भी दिल जीत लेंगे.

फिल्म ड्रीम गर्ल की कहानी

फिल्म ड्रीम गर्ल के पहले पार्ट में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरुचा, अन्नू कपूर, विजय राज और मनजोत सिंह प्रमुख भूमिकाओं में थे. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया था और इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म की दूसरी किस्त में नुसरत भरुचा की जगह अनन्या पांडे ने ले ली है. ड्रीम गर्ल में करमवीर सिंह (आयुष्मान) की कहानी दिखाई गई है, जो एक कॉल सेंटर में नौकरी करता है, जहां वह पूजा नाम की लड़की की आवाज में लोगों से फोन दोस्त के रूप में बात करता है. इस प्रक्रिया के बीच, हर कोई पूजा का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रतिस्पर्धा करता है, जिससे त्रुटियों की कॉमेडी शुरू हो जाती है.

Also Read: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म ने पहले दिन की इतनी कमाई, तगड़ा रहा कलेक्शन

फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में पूजा बनने के लिए आयुष्मान को किसने किया इंस्पायर

आयुष्मान खुराना फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में पूजा नाम की महिला का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने खूब तैयारी की. इसपर एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था, इसके बारे में बात करते हुए, आयुष्मान ने कहा, “कमल हासन सर ने चाची 420 में, आमिर खान सर ने बाजी में और गोविंदा सर ने आंटी नंबर 1 में जो किया वह वास्तव में एक अभिनेता के लिए निर्णायक क्षण हैं. स्क्रीन पर एक महिला का किरदार निभाना उनके लिए कितना शानदार है, यह देखकर मैं मंत्रमुग्ध हो गया और अभिभूत हो गया. ड्रीम गर्ल और अब ड्रीम गर्ल 2 के लिए, मैं कहूंगा कि उन्होंने मुझे प्रेरित किया है यहां तक कि एक ऐसे किरदार को निभाने की कोशिश भी की गई है, जो ऐसी स्थिति में फंसने पर एक महिला के रूप में कपड़े पहनती है, जो त्रुटियों की कॉमेडी की ओर ले जाती है. ड्रीम गर्ल 2 में पूजा का मेरा किरदार इन शानदार अभिनेताओं और उनके द्वारा प्रदान किए गए जादू और मनोरंजन का एक नमूना है.

Also Read: Gadar 2 में इस बार क्या होगा खास, जानिये कहानी से लेकर कलाकार तक, तारा सिंह से जुड़ी ये बात नहीं जानते होंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें