Swapna Shastra, Dream Interpretation: अगर श्रावण के महीने में सपने में दिख जाए सांप, तो मिलते हैं ये संकेत

Swapna Shastra, Dream Interpretation, Snake Dream In Sawan: सावन के महीने में सांप का सपना देखना बहुत अच्छा माना जाता है . श्रावण मास में भगवान शिव के साथ सर्पों के दर्शन होते हैं. आइए जानते हैं कि सावन में सपने में सांप देखना शुभ है या अशुभ ?

By Shaurya Punj | July 7, 2023 11:16 AM

Swapna Shastra, Dream Interpretation, Snake Dream In Sawan: सावन का महीना शुरू हो चुका है. भोलेनाथ को सांप और सावन का महीना दोनों प्रिय है. ऐसे में सावन के महीने में सांप का सपना देखना बहुत अच्छा माना जाता है . श्रावण मास में भगवान शिव के साथ सर्पों के दर्शन होते हैं. आइए जानते हैं कि सावन में सपने में सांप देखना शुभ है या अशुभ ?

सपने में सांप को पकड़ते देखना

अगर आपने सपने में सांप को पकड़ते देखा है तो आपको इस तरह के सपने से घबराने की जरूरत नहीं है. स्वप्न शास्त्र में तरह के सपने को बहुत ही शुभ माना जाता है. इस सपने का अर्थ है कि आने वाले समय में आपको धन की प्राप्ति हो सकती. यह सपना संकेत देता है कि आपकी सारी परेशानियां जल्द दूर होने वाली हैं.

शिवलिंग के चारों ओर सांप लिपटा हुआ देखना

आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है. आपको भगवान महादेव की कृपा मिलने वाली है. ऐसा सपना आने पर शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.

बहुत सारे सांप देखना

ऐसा सपना देखने का मतलब है कि आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

सांप को पड़कना

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि सपने में आप कोई सांप पकड़ते हुए खुद को देखते हैं, तो धन की प्राप्ति होती है और परेशानियां दूर होती हैं. यह एक अच्छा संकेत माना जाता है.

फन उठाए हुए सांप

यदि आपको सपने कोई सांप फन उठाए हुए दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपको संपत्ति मिलने के योग हैं.

पीले रंग का सांप दिखना

सावन के महीने में अगर आपको सपने में पीले रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपको नौकरी या व्यापार के काम के चलते अपने घर से दूर जाना पड़ सकता है.

हरे रंग का सांप देखना

सावन के महीने में हरे रंग को बहुत शुभ माना जाता है. इस महीने अगर आपको हरे रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपको कहीं से शुभ समाचार मिलने वाला है.

सपने में सांप का काटना

किसी बड़ी परेशानी का संकेत हो सकता है. चाहे आपकी सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो या नौकरी, व्यापार से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version