Loading election data...

Kanpur: जेके मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, मर्यादित कपड़ों पर ही मिलेगा प्रवेश….

इससे पहले आनंदेश्वर मंदिर परमट में भी ड्रेस कोड लागू किया गया था. यहां भी लोगों से मर्यादित वस्त्रत्त् पहन कर आने को कहा गया था. इसी तरह पनकी मंदिर में भी इस नियम को लागू किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2023 11:08 PM

कानपुर. शहर के सबसे प्रतिष्ठित राधा कृष्ण मंदिर ‘जेके टेंपल’ में ड्रेस कोड को लागू कर दिया गया है.मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे मर्यादित कपड़ों में ही मंदिर या मंदिर कैंपस में आएं.हॉफ पैंट, फटी जींस, बरमूडा, स्कर्ट, क्रॉप टॉप आदि पहन कर आने की अनुमति नहीं है. इससे पहले बाबा आनन्देश्वर मंदिर और पनकी मंदिर में भी श्रद्धालुओं को ऐसी सलाह दी जा चुकी है.श्री राधा कृष्ण टेंपल(जेके मंदिर) ट्रस्ट ने मंदिर के अंदर कई स्थानों पर बोर्ड लगाए हैं.शनिवार को जो भी मंदिर में आया उसे इसके बारे में जानकारी दी गई. गेट पर तैनात गार्डों ने श्रद्धालुओं से कहा कि सिर्फ मर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों को ही प्रवेश मिलेगा. अपवाद स्वरूप कुछ ने एक दिन की मोहलत मांगी तो विवाद से बचने के लिए उन्हें अनुमति दे दी गई.


लंबे समय से चल रहा मंथन

ट्रस्ट के आशीष चौहान ने बताया कि इसके लिए लंबे समय से मंथन चल रहा था. मंदिर धार्मिक स्थल है. ऐसे में मर्यादा बनी रहनी चाहिए.जो लोग मॉर्निंग वॉक पर आते हैं उन्हें भी चाहिए कि वे मर्यादित वस्त्रत्त् पहन कर आएं. जो श्रद्धालु आ रहे हैं उनसे विनम्रता के साथ आग्रह किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन से इस बाबत काफी समय से तमाम भक्त आपत्ति जता रहे थे. कुछ भक्त तो मंदिर में अमर्यादित कपड़ों को पहनकर आते हैं.वे मंदिर में इन्हीं कपड़ों में रील व सेल्फी भी शेयर करते हैं. इससे मंदिर आने वाले अन्य भक्त आपत्ति उठाते हैं.

Also Read: UP News: कानपुर में सीएम योगी के सभा स्थल को लेकर असमंजस, वाल्मीकि जयंती पर होना है अनुसूचित वर्ग का सम्मेलन
परमट में भी लागू हुआ था ड्रेस कोड

इससे पहले आनंदेश्वर मंदिर परमट में भी ड्रेस कोड लागू किया गया था. यहां भी लोगों से मर्यादित वस्त्रत्त् पहन कर आने को कहा गया था. इसी तरह पनकी मंदिर में भी इस नियम को लागू किया गया था.

Next Article

Exit mobile version