Varanasi News: वाराणसी के डाफी बाई पास के टोल प्लाजा के समीप ट्रक में से 590 किलो गांजे की खेप वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) टीम ने बरामद किया है. इसके साथ ही, तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पकड़े गए माल की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 18 लाख रुपये बताई गई है.
डीआरआई सीनियर अफसर आनंद राय ने बताया कि हमें खुफिया जानकारी मिली थी. दिल्ली से कोलकाता को जुड़ने वाले हाईवे से चावल के भूसी लदे ट्रक में गांजे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर हमने इंटिलेंजेंस ऑफिसर लेख राज, मुकुंद सिंह और आनंद सिंह के साथ डाफी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोका और तलाशी लेने पर भूसी के अंदर गांजे के पैकेट मिले.
Also Read: RRB-NTPC Protest: वाराणसी में कांग्रेस नेताओं के घर पुलिस का पहरा, बोले- जब मांगी तब नहीं मिली सुरक्षा
ट्रक में सवार युवकों ने बताया कि उन्हें सकुशल गांजा की खेप पहुंचने पर डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे और रास्ते का खर्चा, खाने पीने का पैसा अलग से मिलेगा. पकड़े गए युवकों को नहीं पता है कि माल किसका है और किसको देना है.
Also Read: UP Election 2022: अनिल राजभर को टक्कर देंगे ओपी राजभर, वाराणसी के शिवपुर सीट से प्रत्याशी घोषित
डीआरआई सीनियर ऑफिसर आनंद राय ने बताया कि 2019 में हमारी टीम ने ओडिशा से नक्सल प्रभावित इलाके से ले जाए जा रहे गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी थी. मुरादाबाद में गांजा तस्करों का एक बड़ा नेक्सेस है. गांजा तस्कर इतने चालाक हैं कि वे मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उनके बारे में कोई सटीक सूचना भी नहीं मिलती है. मुरादाबाद माल पहुंचने पर तस्कर इस माल को पंजाब और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भेजा जाता है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी