Loading election data...

धनबाद के चिरकुंडा में पाइप फटने से नहीं मिल रहा पीने का पानी, तीन दिनों से लोग परेशान

मेंटेनेंस का काम नहीं कराने पर नगर परिषद अपने स्तर से मरम्मत कार्य में जुटी है. शुक्रवार से जलापूर्ति बहाल होने की संभावना है. बांसजोड़ा कोलियरी कार्यालय में गुरुवार को पिट वाटर सप्लाई सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा और कोलियरी प्रबंधन के बीच वार्ता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2023 12:33 PM

Dhanbad News: धनबाद जिले के चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना की पाइप फटने से पिछले तीन दिनों से तालडांगा आवासीय कॉलोनी, सरसापहाड़ी, श्रम कल्याण केंद्र, बगानधौड़ा में जलापूर्ति ठप है. इससे हजारों की आबादी प्रभावित है. पूर्व वार्ड पार्षद पप्पू सिंह व वरुण डे ने स्वयं पंप लगा कर पानी की व्यवस्था करायी. बताया जाता है कि एजेंसी मां अंबे केमिकल्स रांची द्वारा मेंटेनेंस का काम नहीं कराने पर नगर परिषद अपने स्तर से मरम्मत कार्य में जुटी है. शुक्रवार से जलापूर्ति बहाल होने की संभावना है.

इस संबंध में नप के ईओ द्वारा 18 मई को एजेंसी को वार्ड एक, छह, 11, 18, 19 एवं 20 में कुछ स्थानों पर जलापूर्ति में आ रही समस्या को देखते हुए सुधार करने का निर्देश दिया गया है लेकिन एजेंसी द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. इसी बीच वार्ड 11 में एसएचएमएस कॉलेज के समक्ष पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी. पंपू तालाब स्थित जलमीनार से जलापूर्ति तीन दिनों से ठप है. इस संबंध में एजेंसी के कर्मी ललित चौधरी से पूछे जाने पर बताया कि कुछ नहीं बता सकते हैं. इस संबंध में नप के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने कहा कि मरम्मत का काम एजेंसी को करना था लेकिन एजेंसी द्वारा काम नहीं कराया जा रहा है. जनहित को देखते हुए नप अपने स्तर से मरम्मत करा रही है. वरीय अधिकारियों को इससे अवगत कराया जायेगा. शुक्रवार से जलापूर्ति बहाल होने की संभावना है.

पिट वाटर के लिए संयुक्त मोर्चा और बांसजोड़ा प्रबंधन में वार्ता

बांसजोड़ा कोलियरी कार्यालय में गुरुवार को पिट वाटर सप्लाई सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा और कोलियरी प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. पीओ एके झा ने मोर्चा के नेताओं को आश्वस्त किया कि उनकी तीनों मांगों को शीघ्र पूरा कर दिया जायेगा. पिट वाटर की आपूर्ति के लिए नया सबमर्सिबल पंप की नोटशीट कोयला भवन भेजी जा चुकी है. मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जायेगा और लोगों को पानी मिलने लगेगा. घनी आबादी के बीच निकल रही गैस व आग पर काबू पाने के लिए उसकी भराई के लिए भी नोटशीट क्षेत्रीय कार्यालय गयी हुई है. बांसजोड़ा में फिर से नयी परियोजना चलाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. वार्ता में राकोमयू के संयुक्त महामंत्री रवि चौबे, एटक नेता मनोज मुखिया, चांद खान, श्रीश कुमार, विजय कुमार यादव, सत्यनारायण यादव, मनोज कुशवाहा, ताजुद्दीन खान, चंदन सिंह, केके पांडेय, एके यादव आदि शामिल थे.

बरोरा में पांच दिन बाद बिजली बहाल, राहत

बरोरा. टुंडू पंचायत के चिटाही बरमसिया में पांच दिनों से ठप विद्युत आपूर्ति गुरुवार देर शाम बहाल होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. बिजली नहीं रहने से गांव के लगभग 300 घरों में अंधेरा पसरा हुआ था. बीसीसीएल ने मरम्मत कराकर गांव में बिजली बहाल कर दी है.

Also Read: धनबाद में NEP के तहत वोकेशनल शिक्षा पर जोर, केवी वन और मैथन शाखा में इसी सत्र से शुरू होगी बाल वाटिका

Next Article

Exit mobile version