20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Drishti 10: आ गया पहला स्वदेशी ड्रोन, भारतीय नौसेना की ‘दृष्टि’ से दुश्मन का बचना नामुमकिन

Drishti 10 Starliner ड्रोन को तैयार करने के लिए इजरायली डिफेंस कंपनी एल्बिट सिस्टम के जरिये किये गए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की मदद ली गई है. दृष्टि ड्रोन पहला प्रमुख हथियार है, जिसे भारतीय सैन्य बल को अदाणी डिफेंस की ओर से डिलीवर किया गया है.

Drishti 10 Starliner Unmanned Aerial Vehicle : भारतीय नौसेना को पहला स्वदेशी मीडियम-एल्टिट्यूड लॉन्ग-एंड्यूरेंस (MALE) ड्रोन मिला है. इस ड्रोन का नाम दृष्टि 10 स्टारलाइनर अनमैन्ड एरियल व्हीकल है. यह स्वदेशी दृष्टि ड्रोन भारत की खुफिया, निगरानी और टोही क्षमताओं को बढ़ा देनेवाला है. दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन को अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने अपनी हैदराबाद फैसिलिटी में तैयार किया है. इसको तैयार करने में इजरायल की डिफेंस कंपनी एल्बिट सिस्टम से भी तकनीकी मदद ली गई है.

हिंद महासागर क्षेत्र में शक्तिशाली साबित होगा यह ड्रोन

दृष्टि 10 ड्रोन पहला प्रमुख हथियार है, जिसे भारतीय सैन्य बल को अदाणी डिफेंस की तरफ से डिलीवर किया गया है. यह ड्रोन एल्बिट सिस्टम के हर्मिस 900 स्टारलाइनर ड्रोन का एक वेरिएंट है. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में यह ड्रोन शक्तिशाली साबित होगा, जहां कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: Traffic Challan से बचाएगा यह ऐप, इसके फीचर्स बड़े काम के हैं

हर्मिस 900 स्टारलाइनर ड्रोन का वेरिएंट

Drishti 10 Starliner ड्रोन को तैयार करने के लिए इजरायली डिफेंस कंपनी एल्बिट सिस्टम के जरिये किये गए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की मदद ली गई है. दृष्टि ड्रोन पहला प्रमुख हथियार है, जिसे भारतीय सैन्य बल को अदाणी डिफेंस की ओर से डिलीवर किया गया है. यह ड्रोन एल्बिट सिस्टम के हर्मिस 900 स्टारलाइनर ड्रोन का वेरिएंट है.

70 प्रतिशत उपकरण स्वदेश में बने

भारतीय तटों की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए भारतीय नौसेना जल्द ही पहले स्वदेश निर्मित दृष्टि-10 स्टारलाइनर ड्रोन को अपने सुरक्षा बेड़े में शामिल करेगी. इसे अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने इजरायल की मदद से स्वदेश में ही विकसित किया है. इसके 70 प्रतिशत उपकरण स्वदेश में बने हैं. यह स्वदेशी ड्रोन पोरबंदर नौसेना बेस पर अगले महीने तैनात किया जाएगा.

Also Read: ChatGPT बनानेवाले सैम ऑल्टमैन का Humane AI Pin कर देगा स्मार्टफोन की छुट्टी, जानिए क्या चीज है यह

दृष्टि 10 स्टारलाइनर की खूबियां क्या हैं?

अदाणी डिफेंस की तरफ से डिलीवर किये गए ड्रोन दृष्टि 10 स्टारलाइनर की खूबियों के बारे में बात करें, तो 70 प्रतिशत तक स्वदेशी है. यह 30 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. इसे सभी तरह के मौसम में ऑपरेट किया जा सकता है. दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन लगातार 36 घंटे तक उड़ान भर सकता है. ड्रोन में 450 किलोग्राम तक का पेलोड रख कहीं पर भी डिलीवर किया जा सकता है. ड्रोन में तीन हार्ड प्वाॅइंट्स मौजूद हैं, जो पेलोड के लिए दिये गए हैं. जरूरत पड़े तो इसमें हथियार भी फिट किये जा सकते हैं. दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन एक एडवांस्ड खुफिया, निगरानी और टोही प्लैटफॉर्म है. यह स्वदेशी ड्रोन बेहतरीन एडवांस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस है, जिसमें सैटेलाइट कम्युनिकेशन और लाइन ऑफ साइट डेटा लिंक शामिल हैं, जिससे सुरक्षित तरीके से डेटा ट्रांसफर होता है. दृष्टि ड्रोन काे मेंटेनेंस की भी बहुत कम जरूरत पड़ती है. इस वजह से ड्रोन को ऑपरेट करना ज्यादा आसान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें