Loading election data...

Drishyam 2: अजय देवगन ने शेयर किया नया पोस्टर, बताया कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

पोस्टर में अजय देवगन के अलावा तब्बू और अक्षय खन्ना की झलक भी दिख रही है. पोस्टर से लग रहा है कि अजय देवगन से पूछताछ की जा रही है. फिल्म का ट्रेलर 17 अक्टूबर 2022 यानी सोमवार को जारी कर दिया जायेगा.

By Budhmani Minj | October 16, 2022 3:14 PM

अजय देवगन (Ajay Devgn) के प्रशंसक उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2 Trailer) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले फिल्म के निर्माताओं ने कई शानदार पोस्टर शेयर किये हैं. अब आखिरकार ट्रेलर की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी गई है. अजय देवगन ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर साझा किया है और ट्रेलर डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. उनका पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

17 अक्टूबर को रिलीज होगा ट्रेलर

इस पोस्टर में अजय देवगन के अलावा तब्बू और अक्षय खन्ना की झलक भी दिख रही है. पोस्टर से लग रहा है कि अजय देवगन से पूछताछ की जा रही है. फिल्म का ट्रेलर 17 अक्टूबर 2022 यानी सोमवार को जारी कर दिया जायेगा. पोस्टर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, सच पेड़ के बीज की तरह होता है. जितना भी चाहो दफना लो, वो एक दिन बाहर आ ही जाता है.’ बता दें कि यह फिल्म 18 नवंबर 2022 को रिलीज होगी.


अजय देवगन ने शेयर किये पुराने बिल

इससे पहले अजय देवगन ने अपने प्रशंसकों को दृश्यम के पहले भाग की झलकियां दी थीं. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “कुछ पुराने बिल हाथ लगे आज!” इस पोस्ट में एक रेस्टोरेंट का बिल, स्वामी चिन्मयानंदजी के महासत्संग की एक सीडी और एक बस टिकट दिखाया गया था. जून में अजय ने दृश्यम 2 की रिलीज की तारीख की घोषणा की और लिखा: “ध्यान दें. दृश्यम 2 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.”


Also Read: अक्षय कुमार के पास है 260 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट? इन दावों पर एक्टर ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
ये सितारे भी आयेंगे नजर

अभिषेक पाठक की क्राइम थ्रिलर इसी नाम की 2021 की मलयालम फिल्म की रीमेक है. इस फिल्म में अजय के साथ अभिनेत्रियां तब्बू, श्रेया सरन और इशिता दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. दृश्यम 2 को वायकॉम18 स्टूडियोज, गुलशन कुमार, टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज का समर्थन है. भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित और संजीव जोशी, आदित्य चौकसे और शिव चनाना द्वारा सह-निर्मित है.

Next Article

Exit mobile version