13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Drishyam 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ‘दृश्यम 2’ ने की बंपर कमाई, अब तक कमाए इतने करोड़

अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना स्टारर दृश्यम 2 दर्शकों को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. बॉक्स ऑफिस पर मूवी अपना जादू चला रही है. ऐसा लगता है फिल्म जल्द ही ब्लॉकबस्टर बन जाएगी. दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

Drishyam 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मूवी टिकट खिड़की पर कमाल कर रही है. ओपनिंग डे पर मूवी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. साथ ही ये उम्मीद जगाई कि आने वाले दिनों में मूवी ताबड़तोड़ कमाई करेगी. फिल्म ने 2022 में बॉलीवुड के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग देखी. दूसरे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है.

दृश्यम 2 का दूसरे दिन का कलेक्शन

दृश्यम 2 2015 की क्राइम थ्रिलर का सीक्वल है और इसने ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़ का बिजनेस किया. मूवी के पहले दिन के कलेक्शन ने फिल्म राम सेतु को भी पीछे छोड़ दिया है. दूसरे दिन की बात करें को फिल्म के ग्रोथ में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. मूवी ने लगभग 20.5-21 करोड़ रुपये बटोरे है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े है, इसमें हल्का फेरबदल हो सकता है. दो दिन के कलेक्शन को मिलाए तो इसने 36.50 करोड़ कमा लिए है.

तरण आदर्श ने कही ये बात

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म दृश्यम 2 का एक पोस्टर शेयर कर पहले दिन के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा था, “दृश्यम 2 ने इस उद्योग को फिर से जीवंत कर दिया जो असफलताओं की एक कड़ी के बाद एक अशांत दौर से गुजर रहा था. 2022 की दूसरी सबसे बड़ी शुरुआत. शुक्रवार 15.38 करोड़.

Also Read: Drishyam 2 BO Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ‘दृश्यम 2’ ने की ताबड़तोड़ कमाई, जबरदस्त रहा कलेक्शन
रविवार को चलेगा जादू?

बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दृश्यम 2 ने ब्रह्मास्त्र और सूर्यवंशी के बाद महामारी के बाद तीसरे सबसे अच्छी शुरुआत की है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रविवार को कलेक्शन में 25-30 फीसदी उछाल हो सकती है. अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित मूवी दर्शकों को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही.

दृश्यम 2 की कहानी

दृश्यम जहां खत्म हुई थी, उससे कहानी सात साल आगे बढ़ चुकी है. अपना बहुत खास आम आदमी विजय सालगांवकार (अजय देवगन ) जो कल तक एक केबल ऑपरेटर था, वह अब मल्टीप्लेक्स थिएटर का मालिक बन गया है. सबकुछ ठीक चल रहा होता है तभी आईजी तरुण अहलावत (अक्षय खन्ना) की एंट्री होती है, मालूम पड़ता है कि वो मीरा (तब्बू) का परिचित है. तरुण विजय के परिवार को अदालत में दोषी साबित करने के लिए पिछले कई सालों से सबूत जुटा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें