Kanpur News: स्कूल वैन में बच्ची से ड्राइवर ने की दरिंदगी, शिकायत पर प्रिंसिपल ने कही ये बात

कानपुर में नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल वैन के ड्राइवर ने ही दुष्कर्म किया. उसके बाद जब छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी, तो उसे गंभीर हालत में स्कूल में छोड़कर भाग निकला. जब छात्रा ने स्कूल की प्रिंसिपल और टीचरों को आपबीती बताई तो बदनामी के डर से मैनेजमेंट ने मामले को दबा दिया.

By Sandeep kumar | December 23, 2023 8:03 PM

कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल वैन के ड्राइवर ने ही दुष्कर्म किया. उसके बाद जब छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी, तो उसे गंभीर हालत में स्कूल में छोड़कर भाग निकला. जब छात्रा ने स्कूल की प्रिंसिपल और टीचरों को आपबीती बताई तो बदनामी के डर से मैनेजमेंट ने मामले को दबा दिया. इसके बाद बच्ची ने घर पहुंचकर घरवालों को इस घटना के बारे में जानकारी दी. छात्रा के माता-पिता मूक-बधिर हैं. इसलिए उसकी नानी रावतपुर थाने पहुंची. उन्होंने आरोपी ड्राइवर और मामला छिपाने पर स्कूल की प्रिंसिपल समेत तीन टीचरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: Meerut News: 100 करोड़ की GST चोरी का आरोपी कमर काजमी को कोर्ट ने भेजा जेल, दुबई कनेक्शन तलाश रहीं एजेंसियां
यह है पूरा मामला

विनायकपुर में रहने वाली महिला ने बताया कि उनकी बेटी और दामाद दोनों मूक-बधिर हैं. उनकी 12 साल की बेटी केशवपुरम के ग्लोबल पैराडाइज स्कूल में कक्षा-6 की छात्रा है. 22 दिसंबर को सुबह स्कूल का वैन ड्राइवर कल्लू उर्फ रमेश वैन से बच्ची को घर से ले गया था. लेकिन वह उसे स्कूल ले जाने की बजाय अपने रूम पर ले गया. वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद बच्ची को स्कूल में छोड़कर भाग निकला. बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसने अपनी क्लास टीचर अलका भाटिया, प्रिंसिपल मधु और टीचर प्रिया और हेमा को इस बारे में बताया. इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने घरवालों को इस बारे में नहीं बताया. उन्होंने ड्राइवर को पीटकर भगा दिया. इसके बाद बच्ची से कहा कि वह अपने साथ हुई घटना के बारे में किसी को भी न बताए. उसके बाद छुट्‌टी होने पर बच्ची को दूसरे ड्राइवर से घर भिजवा दिया. बच्ची ने घर पहुंचकर अपनी आप बीती बताई. जिसके बाद परिजन ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल समेत अन्य स्टाफ से शिकायत की. उनका आरोप है किसी ने भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया. उनसे कहा कि कल आकर फिर से मामले की जानकारी देना. इसके बाद बच्ची की नानी रावतपुर थाने पहुंची.

Also Read: UP News: पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने साइबर ठगी से यूं किया बचाव, फेक कॉल कर बोला- OTP बताइए
मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी- एसीपी अभिषेक पांडेय

वहीं एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने कहा कि कल एक स्कूल के वैन ड्राइवर द्वारा बच्ची से दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है. परिजन की शिकायत पर बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है. परिजन की तहरीर पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है. शिकायत पर ध्यान नहीं देने पर प्रिंसिपल और तीन टीचरों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version