24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: चतरा में अभी से उड़ने लगे ड्रोन, रामनवमी से पहले जिले में कड़ी की गयी सुरक्षा व्यवस्था

चतरा जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रामनवमी शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में प्रशासन की मदद करें. सुरक्षा व्यवस्था में पुुलिस को भी मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

Jharkhand News: चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. रामनवमी की तैयारी जोरों पर है. झारखंड के सभी जिलों में अखाड़ों की ओर से भव्य जुलूस निकालने की तैयारी की गयी है. दूसरी तरफ, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिये हैं. इसी के मद्देनजर उग्रवाद प्रभावित जिले चतरा में अभी से ड्रोन उड़ने लगे हैं. जिला मुख्यालय में रविवार को टीओपी-1 से ड्रोन उड़ाया गया.

सुरक्षा-व्यवस्था में पुलिस मुस्तैद

चतरा जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रामनवमी शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में प्रशासन की मदद करें. सुरक्षा व्यवस्था में पुुलिस को भी मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी सक्रिय और सतर्क है. रविवार को टीओपी वन से ड्रोन कैमरा उड़ाकर छतों की निगरानी की गयी.

Also Read: गुमला का घाटो बगीचा है सबसे पुराना रामनवमी अखाड़ा, 103 साल पहले ऐसे मनाया जाता था

छतों से ईंट, छर्री व अन्य सामान हटाने के निर्देश

ड्रोन कैमरे में जहां कहीं भी छतों में ईंट, छर्री समेत अन्य सामग्री दिखी, पुलिस ने उस मकान के मालिक को निर्देश दिया है कि उन चीजों को वहां से तत्काल हटा लिया जाये. इस अवसर पर चतरा के उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि रामनवमी महापर्व को देखते हुए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

भाईचारगी के साथ मनायें रामनवमी का त्योहार

उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से त्योहार को भाईचारगी के साथ मनाने की अपील की है. साथ ही कहा है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: हजारीबाग में रामनवमी को लेकर तैयारी जोरों पर, प्रशासन ने लगाये 100 अस्थायी CCTV कैमरे

ये लोग भी थे मौजूद

मौके पर डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसी पवन कुमार मंडल, डीआरडीए डायरेक्टर अरुण कुमार एक्का, एसडीओ मुमताज अंसारी, डीईओ दिनेश कुमार मिश्र, सीओ भागीरथ महतो, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें