धनबाद : ड्रॉप आउट बच्चों की होगी पहचान, राज्य की टीम करेगी आकलन

22 नवंबर से 31 दिसंबर तक प्रारंभिक कक्षाओं के साथ संचालित सभी सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के माध्यम से शिशु पंजी अद्यतीकरण कार्य किया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2023 12:52 AM

जिले में ड्रॉप आउट और आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान की जायेगी. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से आदेश जारी किया गया है. आकलन की जिम्मेवारी जेइपीसी रांची के शोध पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा, पीएमयू प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर प्रिया और केपीएमजी नेहा जालान को दिया गया है. दो जनवरी से सर्वे का काम शुरू होगा. सात जनवरी तक कार्य पूरा कर इसकी रिपोर्ट तैयार करनी है.

क्या है आदेश

ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान करने के लिए शिशु पंजी अद्यतन कार्य होना है. 22 नवंबर से 31 दिसंबर तक प्रारंभिक कक्षाओं के साथ संचालित सभी सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के माध्यम से शिशु पंजी अद्यतीकरण कार्य किया जाना है. इससे संबंधित समेकित प्रतिवेदन सीआरसी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना है. वहीं राज्य में आउट ऑफ स्कूल व ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय में वापस लाने के लिए प्रयास कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसका अनुश्रवण टीम करेगी. इस दौरान टीम के प्रति सदस्य को आठ से 10 विद्यालय का भ्रमण करना है.

Also Read: आईआईटी धनबाद में अगले सत्र से शुरू होगा गणित और कंप्यूटिंग में नया बीटेक पाठ्यक्रम

Next Article

Exit mobile version