17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के बदले ट्रेंड ने बिहार के युवाओं को किया तबाह, अपराध की दुनिया में तेजी से बढ़ा रहे कदम

बिहार में नशे का जाल तेजी से फैलता जा रहा है. दरभंगा के युवा इसकी जद में आ रहे हैं. नशे की लत ने उन्हें अपराध की दुनिया के तरफ धकेलना शुरू कर दिया है.

दरभंगा के युवा व किशोर नशे की दलदल में लगातार धंसते जा रहे है. नशापान कर किशोर व युवा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. इससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है साथ ही विधि व्यवस्था की भी समस्या पैदा होती जा रही है.

नशा का ट्रेंड बदला

हाल के दिनों में जिले में नशापान कर युवा व किशोर वर्ग के लड़कों ने कई घटना को अंजाम दिया है. नशे के लिए किशोर व युवा नये-नये तरीके अपना रहे हैं. पूर्व में ये सिगरेट, गांजा व भांग का सेवन करते थे. हाल के दिनों में नशा का ट्रेंड बदला है. नशा के रुप में कफ सीरप के अलावा व्हाइटनर आदि का उपयोग किया जाने लगा है.

पुलिस व ड्रग विभाग बना लाचार

नशे की दलदल से किशोर व युवाओं को बाहर निकालने को लेकर पुलिस व ड्रग विभाग के अधिकारी सख्ती नहीं दिखा रहे है. सुनसान इलाकों में ऐसे लड़के एकत्र होकर नशापान नहीं कर सके, इसके लिए पुलिस की लगातार गश्त नहीं लगती. पूर्व में तत्कालीन सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में पुलिस की ओर से इस दिशा में लगातार व सख्त कार्रवाई की गयी थी.

Also Read: पिता का नाम सन्नी देओल, माता प्रियंका चोपड़ा… 12वीं की कॉपी में प्रश्नों के उत्तर भी पढ़कर रह जाएंगे दंग…
तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं थम रहा नशे का व्यापार

सुनसान इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी थी. इसके अलावा ड्रग विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर दवा का अवैध कारोबार करने वाले दुकानदारों के यहां छापेमारी की गयी थी. दवा विक्रेता संघ के अलावा अन्य संगठनों के साथ एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बैठक की थी.

ड्रग विभाग के अधिकारियों की लापरवाही

ड्रग विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से भी किशोर व युवाओं को नशापान के रुप में उपयोग होने वाली दवाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती है. हालांकि एसएसपी बाबू राम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को सुनसान इलाकों में लगातार गश्त करते हुए छापेमारी का निर्देश दिया है.

कफ सीरप का युवाओं में बढ़ा क्रेज

नशा के लिए कफ सीरप, नींद के लिए उपयोग होने वाले टेबलेट व बेहोशी का इंजेक्शन लेने का युवाओं में प्रचलन बढ़ा है. कई युवक नशा के लिए व्हाइटनर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. रूमाल में डालकर युवक व्हाइटनर सूंघते हैं.

अपराध की ओर बढ़ रहे युवा

इन नशीली दवाओं का सेवन करने वाले कई युवक अपराध की ओर बढ़ रहे हैं. नशा के लिए इन युवकों द्वारा छिनतई व झपटमारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं. शाम ढ़लते ही नशा करने वाले युवा व किशोर टोली बनाकर सुनसान इलाकों में एकत्र होते हैं. सुनसान होने के कारण आराम से नशापान कर वहां से वे देर रात निकलते हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें