9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata News: 17.5 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार, कई राज्यों में फैले हैं इनके तार

Kolkata News: तस्कर गिरोह की सदस्य महिला का नाम पार्वती देवी उर्फ चाची (72) है. बाकी सभी युवा हैं. इनकी उम्र 26 से 40 साल के बीच है. ड्रग्स तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाी करते हुए एसटीएफ ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके से पियारुल इस्लाम (40), सादिक उल शेख (31), कार्तिक नायडू (27), राकेश थापा (26) और पार्वती देवी उर्फ चाची (72) को गिरफ्तार किया. west bengal news, exclusive photos

कोलकाता (विकास गुप्ता) : बंगाल में चुनाव से पहले ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने 17 करोड़ 50 लाख रुपये मूल्य के ड्रग्स के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है.

तस्कर गिरोह की सदस्य इस महिला का नाम पार्वती देवी उर्फ चाची (72) है. बाकी सभी युवा हैं. इनकी उम्र 26 से 40 साल के बीच है. ड्रग्स तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाी करते हुए एसटीएफ ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके से पियारुल इस्लाम (40), सादिक उल शेख (31), कार्तिक नायडू (27), राकेश थापा (26) और पार्वती देवी उर्फ चाची (72) को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार ड्रग्स तस्करों के तार मुर्शिदाबाद, मणिपुर एवं असम में सक्रिय गिरोह से जुड़े हैं. इनके कब्जे से 10 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन एवं 7.5 करोड़ रुपये मूल्य के याबा टैबलेट मिले हैं. इस तरह कुल मिलाकर 17.5 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की गयी है.

Also Read: 22 फरवरी को बंगाल में सौगातों की बारिश करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता दीदी की बढ़ी टेंशन इस तरह तस्करों तक पहुंची पुलिस

एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि मणिपुर में ड्रग्स तस्करी में सक्रिय गिरोह के सदस्य कोलकाता में बड़े पैमाने पर दो गाड़ियों में छिपाकर ड्रग्स सप्लाई के लिए ला रहे हैं. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने महानगर के विभिन्न इलाकों में होने वाली गतिविधियों पर निगरानी शुरू कर दी.

Also Read: Bengal Chunav 2021 से ठीक पहले ममता बनर्जी का सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, अब राज्य के इन कर्मियों को मिलेगा घर

शनिवार की रात को अचानक उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके में नाका चेकिंग की टीम ने संदेह के आधार पर दो गाड़ियों को रोककर उनकी तलाशी ली. इस दौरान एक गाड़ी से करीब दो किलो 100 ग्राम हेरोइन एवं 17 किलो 250 ग्राम याबा टैबलेट जब्त की. प्राथमिक जांच में पाया गया कि इनके पास से जब्त ड्रग्स काफी अच्छी क्वालिटी की है.

Undefined
Kolkata news: 17. 5 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार, कई राज्यों में फैले हैं इनके तार 2
मणिपुर से बांग्लादेश तक जुड़े हैं गिरोह के तार

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग मणिपुर एवं असम से इन ड्रग्स को दो गाड़ियों में छिपाकर कोलकाता लाये थे. दक्षिण कोलकाता के तीन अलग इलाकों में इसकी सप्लाई करनी थी, जबकि याबा टैबलेट को बांग्लादेश में भेजा जाना था.

Also Read: IRCTC Indain Railway News : होली से पहले Eastern Railway का बड़ा फैसला, इन ट्रेनों के Schedule में किया बदलाव, देखें List

एसटीएफ की उपायुक्त अपराजिता राय ने बताया कि गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर इनकी आगे की योजना की जानकारी हासिल करने के साथ ही यह भी पता करने की कोशिश हो रही है कि इन लोगों के साथ और कौन-कौन लोग इस कारोबार में संलिप्त हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें