West Bengal News: बीरभूम में ड्रम भर्ती बम मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में ड्रम भर्ती बम मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 1:27 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी. बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना के बारोंमेसिया पत्थर खदान के पास मंगलवार सुबह एक ड्रम भर्ती बम के मिलने की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना के प्रकाश में आते ही इलाके के लोगों में दहशत फैल गयी .इलाके के लोगों की सूचना के बाद मौके वारदात पर पुलिस और बम स्क्वॉड टीम पहुंच गई है. ड्रम भर्ती बम की जांच पड़ताल की जा रही है .

मामले की जांच में जुटी पुलिस

किस ने उक्त बम को यहां पर रखा और किस उद्देश्य से यहां पर छिपाकर रखा गया था इन सब विषयों को लेकर भी पुलिस तहकीकात कर रही है. बताया जाता है की हाल ही में बीरभूम जिले के माड़ग्राम में बम के मिलने से इलाके के लोगों में पहले ही हड़कंप मचा हुआ था. उससे पहले बम मारकर दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की गत शनिवार को माड़ग्राम में हत्या कर दी गई थी. इस घटना के परिपेक्ष में कांग्रेस के नेता सूजाउद्दीन शेख के घर के पास से बागान बाड़ी में 15 बम बरामद किया गया था.

इस घटना के बाद एक बार फिर जिले में ड्रम भर्ती बम मिलने की घटना से पुलिस भी सकते में है पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर तहकीकात शुरू कर दी गई है. बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई है बम निरोधक दस्ता का एक टीम भी मौके वारदात पर पहुंच गया है. बम का निरीक्षण किया जा रहा है. उक्त बम किस क्वालिटी का है इन सब विषयों को लेकर बम निरोधक दस्ते के लोग जांच पड़ताल कर रहे हैं.

लोगों में है दहशत का माहौल

पुलिस का कहना है कि बरामद बमों को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. लेकिन इन बमों को किसने रखा और किस उद्देश्य से यहां रखा था, इन सब विषयों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है .स्थानीय लोगों का आरोप है कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले में फिर से बम और बारूद और विस्फोटकों को एकत्र करने का काम शुरू हो गया है. एक के बाद एक बम और विस्फोटकों के मिलने की घटना जिले में शुरू हो गई है. जिससे जिले के लोगों में दहशत है.

Next Article

Exit mobile version