बरेली: नशे में धुत हेड कांस्टेबल ने जिला पंचायत सदस्य से की अभद्रता, वीडियो हुआ वायरल, जानें फिर क्या हुआ

बरेली में एक हेड कांस्टेबल का शराब के नशे में धुत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हेड कांस्टेबल ने क्षेत्र पंचायत सदस्य से अभद्रता की. इसके साथ मारपीट का भी आरोप लगा है. जिसके चलते आरोपी हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने संस्पेड कर विभागीय जांच के आदेश दिए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2023 9:29 PM

यूपी के बरेली में शीशगढ़ थाना क्षेत्र की बंजरिया चौकी के एक हेड कांस्टेबल का शराब के नशे में धुत वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हेड कांस्टेबल ने क्षेत्र पंचायत सदस्य से अभद्रता की. इसके साथ ही मारपीट का भी आरोप लगा है. जिसके चलते आरोपी हेड कांस्टेबल को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने संस्पेड (निलंबित) कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. शीशगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंजरिया के प्रधान राजेन्द्र की शिकायत के मुताबिक क्षेत्र पंचायत सदस्य इरताज के साथ शुक्रवार शाम पांच बजे चौकी गए थे. वहां हेड कास्टेबल अमित कुमार ने शराब के नशे में बदसलूकी कर डंडों से मारपीट की. आरोप है कि हेड कास्टेबल शराब का काफी शौकीन है.

Also Read: UP News: स्मिता ने अपने लंबे बालों से गिनीज बुक में नाम दर्ज करा बनाई पहचान, धोने-सुखाने में लगते हैं 3 घंटे
पहले भी हो चुकी है हेड कांस्टेबल की शिकायत

इससे पहले भी लोगों ने हेड कांस्टेबल की शिकायत की थी. ग्राम प्रधान ने एसपी ग्रामीण से शिकायत कर आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था. इस मामले में एसएसपी ने इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार से रिपोर्ट तलब की. इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया. इससे पहले 18 नवंबर को आंवला के पांच सिपाहियों ने शराब पीकर हंगामा किया था. इसमें आंवला के चार सिपाही और बिशारतगंज का एक सिपाही शामिल था. इनमें से तीन सिपाहियों की मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हो गई थी.19 नवंबर को एसएसपी ने शराब पीकर मारपीट करने के मामले में पांच सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था.

Also Read: प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान कुर्क, 9 महीने से है फरार
विभागीय जांच के बाद होगी कार्रवाई

एसएसपी ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कराई है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद भी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version