20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुड़दंग करने वालों पर नजर, पकड़े जाने पर हो सकती है जेल, नए साल में सुरक्षा की ऐसी है पुलिस की तैयारी

Happy New Year 2023 के रंग में भंग न पड़े, इसके लिए जिले के प्रमुख पिकनिक स्थल के साथ-साथ हर चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गयी है. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले और स्टंटबाज पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

धनबाद: पिकनिक स्पॉट पर हुड़दंग मचाने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. खासकर शराब के नशे में छेड़खानी करने वाले व मनचलों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सादे लिबास में पुलिस के पुरुष व महिला जवान मनचलों पर निगाह रखेंगे. हुड़दंग करते पकड़े जाने पर न केवल कानूनी कार्रवाई बल्कि हुड़दंगियों को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

यह कहना है एसएसपी संजीव कुमार का. उन्होंने बताया कि नववर्ष के जश्न के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. अति उत्साह में अक्सर घटनाएं होती हैं. ऐसे में रंग में भंग न पड़े, इसके लिए जिले के प्रमुख पिकनिक स्थल के साथ-साथ हर चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गयी है. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले और स्टंटबाज पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

पुलिस जवानों के साथ मैजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त

हर पिकनिक स्पॉट पर करीब 100 जवान के साथ मजिस्ट्रेट, सिविल दस्ता और टाइगर जवान को नियुक्ति की गयी है. मुख्यत: छह पिकनिक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं, जहां 100 से ज्यादा पुलिस बल को तैनात किया गया है. इनमें मैथन डैम, पंचेत डैम, लिलोरी स्थान, भटिंडा फॉल, बिरसा मुंडा पार्क व तोपचांची झील शामिल है. इसके साथ हर पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की ओर से सुरक्षा संबंधी बैनर लगवाया गया है.

Also Read: Dhanbad: नये साल के स्वागत में हर तरफ जश्न, कहीं सजी सुरों की महफिल, तो कहीं डीजे का धमाल
प्रमुख पिकनिक स्पॉटों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर ड्रान कैमरे से निगरानी की जायेगी. इसके लिए हर विशेष टीम की नियुक्ति कर दी गयी है.

हाइ म्यूजिक पर रोक

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पिकनिक स्थलों पर लोग हाइ म्यूजिक बजाते हैं. इससे दूसरे सैलानियों को काफी परेशानी होती है. इस बार हर पिकनिक स्पॉट पर हाइ म्यूजिक बजाने पर रोक होगी. किसी भी सैलानी को तकलीफ नहीं होगी.

हर चौक पर चलेगा ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान

नववर्ष को देखते हुए पहले से ही ट्रैफिक विभाग द्वारा विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है. पांच जनवरी तक ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के प्रमुख पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ चौक-चौराहों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इसके लिए हर पिकनिक स्पॉट के साथ विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. पिछले दो तीन दिनों में करीब 20 से ज्यादा लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया है. इनसे जुर्माना वसूल किया गया है.

भटिंडा फॉल में उमड़ी सैलानियों की भीड़

मुनीडीह स्थित भटिंडा फॉल में वर्ष के अंतिम दिन की विदाई व नए साल के आगाज को लेकर हजारों की संख्या में सैलानी शनिवार को भटिंडा पहुंचे. बच्चों व परिजनों के साथ भटिंडा के मनोरम घटाओं व प्रकृति की छटा का लुप्त उठाया. वहीं विधि व्यवस्था को ले यहां पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है. मुनीडीह ओपी पुलिस की गश्ती दल की पेट्रोलिंग भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें