Loading election data...

जमुई सदर अस्पताल में शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा, एंबुलेंस चालक ने किया मानवता को शर्मसार

शराबी की पत्नी ने बताया कि मैं रसोईया का काम करती हूं. कई दिनों से मेरे पति लगातार शराब पी रहे हैं. आज वह ज्यादा शराब पी लिए थे, हम लोगों को लगा कि उसकी तबीयत खराब हो रही है, इसलिए हम लोग उसको इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल जमुई लाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 9:13 PM

जमुई सदर अस्पताल में एक शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. शराबी के हाई वोल्टेज ड्रामा से अस्पताल के चिकित्सक समेत कर्मचारी शराबी को काबू करने के लिए परेशान दिखे. शराबी नशे में इतना चूर था कि वह कभी हाथ पैर फेंकता, कभी रोने लगता तो कभी पैरो से अपनी पत्नी पर हमला कर देता. आखिरकार शराबी को काबू करने के लिए शराबी की पत्नी के कहने पर अस्पताल में मौजूद लोगों द्वारा अस्पताल के बेडशीट से हाथ -पैर बांधने की कोशिश की गयी. इसके बावजूद भी शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म नहीं हुआ.

इलाज के लिए पत्नी लेकर आई थी सदर अस्पताल 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र निवासी दीपेश कुमार को उसकी पत्नी पूजा ज्यादा शराब के नशे में होने की वजह से इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाई थी. जहां शराब के नशे में शराबी द्वारा जमकर हंगामा मचाया गया. शराबी की पत्नी पूजा ने बताया कि मैं रसोईया का काम करती हूं. कई दिनों से मेरे पति लगातार शराब पी रहे हैं. आज वह ज्यादा शराब पी लिए थे, हम लोगों को लगा कि उसकी तबीयत खराब हो रही है, इसलिए हम लोग उसको इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल जमुई लाए. सदर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने शराबी को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जिसके बाद वार्ड के अंदर शराबी ने नशे की हालत में उत्पात मचाना शुरू कर दिया. शराबी कभी रोता था तो कभी हाथ पर चला कर अपने पत्नी पर हमला कर देता था.

किसी के काबू में नहीं आ रहा था शराबी 

शराबी की हरकत से थक हार कर पत्नी ने वार्ड में मौजूद लोगों से मदद मांगी. इसके बाद लोगों द्वारा शराबी को काबू करने के लिए बेड पर मौजूद बेडशीट से हाथ पैर बांधने की कोशिश की गयी. लेकिन शराबी शराब के नशे में इतना ज्यादा धुत था कि किसी के काबू में नहीं आ रहा था. इस दौरान शराबी के इस हरकत से उसके दोनों छोटे-छोटे बच्चे भी परेशान देखें.

एंबुलेंस चालक ने किया मानवता को शर्मसार करने वाला काम

शराबी की इस हरकत से उसकी पत्नी पूजा जब परेशान होने लगी तक एंबुलेंस चालक पूजा की पत्नी को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर जाने की जिद करने लगा. एंबुलेंस चालक लक्ष्मीपुर से ही शराबी को एंबुलेंस में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया था. एंबुलेंस चालक के कहने पर शराबी की पत्नी शराबी को निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए तैयार हो गई. जब शराबी उठ नहीं पा रहा था तब एंबुलेंस चालक द्वारा मानवता को शर्मसार करते हुए शराबी को फर्श पर घसीटते हुए एंबुलेंस की ओर ले जाने की कोशिश करने लगा. जब मीडिया कर्मियों की इस घटना पर नजर पड़ी तब एंबुलेंस चालक ने शराबी को वहीं पर छोड़ दिया.

जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version