Aurangabad News : झारखंड से शराब पीकर लौट रहे थे 16 शराबी, पुलिस ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

औरंगाबाद जिले के अंबा थाने की पुलिस ने झारखंड से शराब पीकर लौट रहे 11 शराबियों को एरका चेकपोस्ट के समीप एनएच 139 पथ से गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी तरफ रिसियप थाने की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पांच शराबियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2022 11:38 PM

बिहार में शराबबंदी होने की वजह से लोग अकसर पड़ोसी राज्य में जा कर शराब पीते हैं. इसी वजह से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र शराब तस्कर और शराबियों का अड्डा बन गया है. इसी क्रम में अब औरंगाबाद जिले के अंबा व रिसियप थाने की पुलिस ने झारखंड से 16 शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है.

अंबा थाने की पुलिस ने 11 शराबियों को गिरफ्तार किया 

अंबा थाने के एसआइ सुबोध कुमार व बलराम पासवान के नेतृत्व में बुधवार की रात सघन जांच अभियान चलाया गया. इस क्रम में झारखंड से शराब पीकर लौट रहे 11 शराबियों को एरका चेकपोस्ट के समीप एनएच 139 पथ से गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब धंधेबाज व शराबियों के विरुद्ध वाहन जांच अभियान चलाया गया है. इस दौरान नशे की हालत में अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर यात्रा कर रहे शराबियों को गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गये लोगों में थाना क्षेत्र के लखेया गांव निवासी नीतीश कुमार सिंह, गंगहर गांव निवासी अमितेश कुमार, बलिया नारायणपुर गांव निवासी संतोष कुमार, अंबा बाजार के सोनार मुहल्ला निवासी मनीष कुमार, सुर्योत्तम कुमार व प्रियरंजन कुमार, कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के चनौख गांव निवासी डबलू कुमार, सलैया थाना क्षेत्र के पिपरडीह गांव निवासी सुधीर कुमार, कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा निवासी उदय पासवान व पप्पू कुमार सिंह और झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ गांव निवासी मनोज विश्वकर्मा शामिल हैं.

Also Read: कैमूर के मोहनिया चेकपोस्ट पर 12 लाख कैश के साथ दो गिरफ्तार, दोनों आरोपियों ने पी रखी थी शराब
रिसियप थाने की पुलिस ने पांच शराबियों को गिरफ्तार किया

इधर, रिसियप थाने की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पांच शराबियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि रिसियप थाना मोड़ के समीप से थाना क्षेत्र के पोखरा पर निवासी अशोक चौहान तथा फेसर थाना क्षेत्र के खैरी गांव निवासी कईल चौहान को पकड़ा गया. वहीं नशे में धुत होकर सुंदरगंज बाजार में हंगामा कर रहे थाना क्षेत्र के चांदखाप निवासी सिद्धि राम, खेतपुरा गांव के महेंद्र पासवान व सुंदरगंज बाजार के राजू पासवान को गिरफ्तार किया गया है. जांच में सभी शराबियों के अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई.

Next Article

Exit mobile version