15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha Crime News: शराबी पति ने पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ओड़िशा के झारसुगुड़ा थानांतर्गत तेतलमाल गांव में शराबी पति ने अपनी पत्नी की पिटाई करने के साथ उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना के बाद आरोपी पति फरार है.

झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा थानांतर्गत तेतलमाल गांव में शराबी पति ने अपनी पत्नी की पिटाई करने के साथ उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो गया. इसकी शिकायत होने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, विनिता सुन्यानी नामक युवती ने गत 2021 में माराकुटा स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि के दिन शंकर नामक युवक से विवाह किया था. विवाह के बाद वर्ष 2022 में उनका एक बेटा भी हुआ. उसका पति शंकर प्रतिदिन शराब पीकर आता था और उसके साथ मारपीट करता था.

पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मामला

रोज की तरह गत 11 फरवरी को जब वह अपने घर में थी तभी शंकर शराब पीकर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. साथ ही घर में रखे एक चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिवार वालों ने उसे जिला मुख्य हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां से शनिवार को इलाज के बाद घर लौटी विनिता ने झारसुगुड़ा सदर थाना में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

सीनी में अपहृत किशोरी बरामद, युवक गिरफ्तार

वहीं एक अन्य मामले में ओपी पुलिस ने नाबालिग किशोरी का अपहरण करने के आरोप में कमलपुर निवासी बबलू अंसारी (26) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. किशोरी की मां ने सीनी ओपी में 18 फरवरी को नाबालिग बेटी का अपहरण करने की शिकायत दर्ज की थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी बबलू अंसारी को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद किया. किशोरी को मेडिकल टेस्ट हेतु सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि पुलिस ने बबलू के खिलाफ भादवि की धारा 363/ 366ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें