पानागढ़ः बंगाल में एक व्यक्ति ने बापू को काला चश्मा पहना दिया. ऐसा करने वाले स्थानीय व्यक्ति को वहां के लोगों ने पहले जमकर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. महात्मा गांधी की प्रतिमा से उनका गोल चश्मा हटाकर काला चश्मा लगाने वाले इस शख्स ने कहा कि बापू को एक ही चश्मा में देखकर वह बोर हो गया था. इसलिए गांधी जी को स्टाइलिश बनाने के लिए उसने ऐसा किया.
मामला पूर्वी बर्दवान जिला के बर्दवान सदर थाना का है. बताया गया है कि थाना क्षेत्र के बड़नीलपुर 12 नंबर वार्ड के साल बागान इलाके में शराब के नशे में एक स्थानीय व्यक्ति ने महात्मा गांधी की प्रतिमा से उनका साधारण गोल चश्मा खोलकर काला चश्मा पहना दिया. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, इलाके में तनाव व्याप्त हो गया.
स्थानीय लोगों ने आरोपी व्यक्ति को पकड़कर जमकर पीटा. आरोपी को महात्मा गांधी की प्रतिमा के चरणों में माफी मांगने के लिए बाध्य किया गया. आरोपी ने गांधी जी की प्रतिमा के पैरों को पकड़कर माफी मांगी. इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पकड़े गये व्यक्ति का नाम लेटु दास बताया गया है.
Also Read: ड्रोन से निगरानी के बावजूद पूर्वी बर्दवान में हिंसा, धरी रह गई सुरक्षा की सारी कोशिशें
लेटु दास ने कहा कि वह प्रतिमा के नीचे ही बैठा रहता है. वह गांधीजी को काकू-काकू कहता है. अपने काकू को काफी दिन से एक ही चश्मा पहने देखकर उसे अच्छा नहीं लग रहा था. इसलिए उसे गांधी जी का चश्मा चेंज कर दिया. उनके साधारण गोल चश्मा की जगह उसने गांधीजी को स्टाइलिश काला चश्मा पहना दिया.
लेटु ने कहा कि उसे नहीं मालूम था कि ऐसा करना गलत है. उसने माना कि उससे बड़ी भूल हो गयी है. समाजसेवी अनंत पाल ने कहा कि लेटु ने शराब के नशे में गांध की प्रतिमा से चश्मा खोलकर काला चश्मा पहना दिया था. यह लज्जित करने वाली हरकत है. उन्होंने कहा कि लेटु ने न केवल बापू की चश्मा बदल दी, बल्कि उनकी प्रतिमा के पास खड़े होकर चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा था कि आज गांधी जी अंधे हो गये हैं.
Also Read: बर्दवान में मिला एक विशाल बदबूदार फूल, देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी
Posted By: Mithilesh Jha