Varanasi News: शराबी पति ने पत्नी को लाठी से पीटा, बच्चे को पटक-पटककर मार डाला, दादी बच्चे का शव लेकर फरार

पड़ोसी कुछ देर बाद बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल बच्चे का शव लेकर उसकी दादी कहीं भाग गई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 6:30 PM

Varanasi News: बड़ागांव थानाक्षेत्र के भिखारीपुर गांव में शराबी पिता ने पत्नी से शराब पीने के लिए पैसा मांगा और पत्नी ने घर में पैसे न होने की बात कह दी. शराबी पति भड़क गया और उसने पत्नी की डंडे से पिटाई कर दी. उसका पागलपन यहीं नहीं रुका उसने इसके बाद अपने तीन महीने के मासूम बच्चे को पटक-पटककर बुरी तरह से घायल कर दिया. पड़ोसी कुछ देर बाद बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल बच्चे का शव लेकर उसकी दादी कहीं भाग गई हैं.

इस संबंध में बड़ागांव थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि आरोपित को देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ की जा रही है. बच्चे के मृत होने की जानकारी मिलने पर दादी बच्चे के शव को लेकर फरार हो गयी है. दादी की तलाश पुलिस कर रही है. हालांकि, पुलिस शव को बरमाद करके पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपित राजन जायसवाल के दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी आरुषि की आयु 9 और छोटे बेटे हर्षित की उम्र पांच साल है. राजन जायसवाल पेट्रोल-डीजल खरीदकर ब्लैक में बेचने की दुकान खोली थी. लोगों के अनुसार वह दुकान पर सुबह से ही शराब पीना शुरू कर देता था. राजन के शराब पीने की वजह से दुकान में घाटा लगने लगा. यह देख परिजनों ने उसको दुकान पर बैठना बंद करा दिया. राजन सुबह से घर से निकल जाता था और गांव में घूमकर लोगों से रुपए मांगकर शराब पिता था.

सोमवार की देर शाम उसने पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. पत्नी ने रुपए न होने की बात कही. यह सुनकर वह आग बबूला हो गया. उसने पहले लाठी से पत्नी की पिटाई की और बच्चे को गुस्से में पटकने लगा. आस-पास के लोग चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर में पहुंचे तो आरोपित राजन जायसवाल घर से फरार हो गया. स्थानीय लोग महिला और बच्चे को लेकर अस्पताल गए. डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बेसुध प्रीति की हालत गंभीर बनी हुई है.

Also Read: Varanasi News: BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल की OT शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मरीजों को ऐसे निकाला सुरक्षित

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version