26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PSA ऑक्सीजन प्लांट का हुआ ड्राई रन, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बोले-कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार है गंभीर

jharkhand news: मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने लाेहरदगा के भंडरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मैनिफोल्ड प्लांट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में राज्य सरकार ने बेहतर कार्य किया. यह कार्य अब भी जारी है.

Jharkhand news: झारखंड मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भंडरा में 25 बेड के लिए मैनिफोल्ड प्लांट का उद्घाटन किया गया. इस दौरान PSA ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन भी किया गया. इस प्लांट के जरिये एक बार में 12 भरे हुए ऑक्सीजन सिलिंडर से अस्पताल में पाइपलाइन के जरिये ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है.

उद्घाटन के मौके पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में झारखंड ने बेहतर कार्य किया. वर्तमान में इसकी रोकथाम को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है और कई कड़े कदम भी उठाये जा रहे हैं. कहा कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए देश में सबसे अच्छी व्यवस्था थी. इस जिले में पर्याप्त रूप से ऑक्सीजनयुक्त बेड हैं. जिले में डीसी के नेतृत्व में अब तक सदर अस्पताल और चिरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएसए ऑक्सीजन प्लान्ट स्थापित किया जा चुका है.

मंत्री डॉ उरांव ने कहा कि PSA प्लांट से बिजली चले जाने के बाद भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी जिससे मरीजों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. ऑक्सीजन प्लांट में जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है.लोहरदगा जिले के अस्पतालों में कुल 179 बेड ऑक्सीजन पाइपलाइन से जोड़े गये हैं जिससे जिला कोविड वेरिएेंट के निदान के लिए तैयार है.

Also Read: सीएम आवास के 62 कर्मियों की हुई कोरोना जांच, सीएम की पत्नी और दोनों बच्चों समेत 15 लोग हुए थे संक्रमित

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नियमित रूप से मास्क पहनें. अपने हाथों को अच्छी तरह धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. कोविड गाइडलाइंस का पालन करते रहें. वहीं, मैनिफोल्ड प्लांट के उद्घाटन मौके पर डीसी दिलीप कुमार टोप्पो, डीडीसी अखौरी शशांक सिन्हा, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध, उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ चौधरी, डीटीओ अमित बेसरा, डीएसओ प्रवीण केरकेट्टा, डीडब्लूओ नारायण राम, एपिडेमियोलॉजिस्ट प्रशांत चौहान, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत सिन्हा, अंचल अधिकारी दिनेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें