Loading election data...

डीएसपी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस विभाग में खलबली, एसपी कार्यालय को किया गया बंद

बुधवार को हेडक्वार्टर डीएसपी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से मुख्यालय पुलिस विभाग में खलबली मच गयी है. खबर की पुष्टि होते ही एसपी अवकाश कुमार ने पूरे एसपी कार्यालय को तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2020 9:04 AM

बेगूसराय : बुधवार को हेडक्वार्टर डीएसपी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से मुख्यालय पुलिस विभाग में खलबली मच गयी है. खबर की पुष्टि होते ही एसपी अवकाश कुमार ने पूरे एसपी कार्यालय को तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले सभी कार्यालय कर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा जायेगा. साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त की जा रही है. उन्होंने बताया कि जब तक डीएसपी हेडक्वार्टर का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव नहीं हो जाता तब तक उनका इलाज जारी रहेगा. कोरोना संक्रमण के सिम्टम्स को देखते हुए उनका सैंपल जांच भेजा गया था. पूरे एसपी कार्यालय को सैनिटाइज करने के बाद ही कार्यालय खुलेगा. वहीं एसपी कार्यालय में कार्यरत पुलिस बल,कर्मी सभी में संक्रमण के भय का माहौल व्याप्त हो गया है.

कोरोना संक्रमित पांच और नये मरीज मिले : जिले में पांच और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित व्यक्तियों में बेगूसराय सदर के तीन एवं साहेबपुरकमाल के दो शामिल हैं.उक्त आशय की जानकारी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि नये सभी संक्रमितों का इलाज आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत शुरू कर दिया गया है. साथ ही इनकी ट्रैवल हिस्ट्री एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है.

वहीं आवश्यकतानुसार कंटेन्मेंट जोन बनाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है.उन्होंने बताया कि पूर्व से संक्रमित 27 व्यक्तियों चिकित्सीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए डिस्चार्ज करने का निर्देश दिया है. जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है.घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग अवश्य करें. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 370 मामले हैं. संक्रमित 313 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर वापस हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version