19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में अब 5 दिसंबर तक चलेगा दुआरे सरकार, अब तक 54469 शिविर लगाये गये

पश्चिम बंगाल में दुआरे सरकार की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब दुआरे सरकार का कैम्प अब 5 दिसंबर तक चलेगा. राज्य सरकार ने इस बार के कैंप में एक और नयी पहल शुरू की है, जिसके तहत लोग सरकारी योजनाओं व भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत भी दर्ज करा पायेंगे.

पश्चिम बंगाल में दुआरे सरकार की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब दुआरे सरकार का कैम्प अब 5 दिसंबर तक चलेगा. आज ही दुआरे सरकार की अवधि समाप्त होने वाली थी जिसे राज्य सरकार की ओर से बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि लोगों की सुविधा को देखते हुए एक नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले दुआरे सरकार शिविर की अवधि पांच दिसंबर तक बढ़ाई जा रही है. ऐसे में अधिक से अधिक लोग दुआरे सरकार से जुड़ सकेंगे.

Also Read: सीएम के खिलाफ राष्ट्रगान अवमानना मामले की सुनवाई अब तीन जनवरी को होगी
सरकारी योजनाओं  को लेकर शिकायत भी दर्ज करा पायेंगे लोग

राज्य सरकार ने इस बार के कैंप में एक और नयी पहल शुरू की है, जिसके तहत लोग सरकारी योजनाओं व भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत भी दर्ज करा पायेंगे. बताया गया है कि शिकायत दर्ज कराने वालों को काउंटर से एक रसीद भी दी जायेगी और प्रत्येक आरोप की जांच कर शिकायतकर्ता को इसके बारे में पूरी जानकारी देनी होगी. राज्य सरकार के ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम के अधिकारी प्रत्येक आरोपों की जांच करेंगे और इन शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए जांच कर रिपोर्ट पेश करनी होगी.

Also Read: Train Accident : सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों की टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते टला
दुआरे सरकार के तहत कुल 54469 शिविर लगाये गये

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा एक नवंबर से दुआरे सरकार शिविर लगाये जा रहे हैं. राज्य भर में दुआरे सरकार के 2465 शिविर लगाये गये, जहां 2.31241लाख लोग सेवाओं का लाभ लेने पहुंचे हैं. अब तक दुआरे सरकार के तहत कुल 54469 शिविर लगाये गये और यहां अब तक 81,43,450 लोग पहुंचे हैं. बताया गया था कि यह शिविर 30 नवंबर तक चलेगा जिसकी अवधि 5 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है वहीं 31 दिसंबर के अंदर यहां से मिले आवेदनों व शिकायतों का निबटारा करना होगा.

Also Read: विश्व भारती पौष मेला भूमि मामले को लेकर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, हलफनामा जमा करने का दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें