धनबाद : ठंड के कारण धनबाद के सभी स्कूल सुबह नौ से तीन बजे तक
मिशन एयरपोर्ट द्वारा धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक विशाल मशाल जुलूस निकाल गया. इसका नेतृत्व उदय प्रताप सिंह द्वारा किया गया. श्री सिंह ने कहा कि आज का यह विशाल मशाल जुलूस यहां के जनप्रतिनिधियों को जगाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है.
धनबाद : जिले में ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार सभी सरकारी, गैर सरकारी, अल्पसंख्यक, मदरसा, सीबीएसइ, आइसीएसइ एवं निजी स्कूलों के लिए अध्यापन की अवधि सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तय की गयी है. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. 31 जनवरी तक इसी अवधि में स्कूलों का संचालन होगा. विदित हो कि सरकारी स्कूलों का संचालन पहले ले ही सुबह नौ बजे से हो रहा है. हालांकि कुछ अभिभावक कड़ाके की ठंड को देखते हुए एक से पांचवीं तक की कक्षाओं की छुट्टी कराने की मांग कर रहे हैं.
धनबाद में एयरपोर्ट के समर्थन में निकला मशाल जुलूस
मिशन एयरपोर्ट द्वारा धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक विशाल मशाल जुलूस निकाल गया. इसका नेतृत्व उदय प्रताप सिंह द्वारा किया गया. श्री सिंह ने कहा कि आज का यह विशाल मशाल जुलूस यहां के जनप्रतिनिधियों को जगाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. धनबाद में राष्ट्रीय एयरपोर्ट की मांग दशकों पुरानी है. प्रवक्ता पप्पू सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट की मांग को लेकर हमारा संगठन सड़क से लेकर सदन तक जनता की इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार है. 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर मिशन एयरपोर्ट के सदस्य उनसे मिलकर एयरपोर्ट की मांग को लेकर एक ज्ञापन/मांग पत्र देंगे. सचिव अनिल जैन ने कहा कि एयरपोर्ट की लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है. जुलूस में आजसू के मंटू महतो, दिलीप सिंह, प्रेम प्रकाश पासवान, जीराखन सिंह, अमित सिंह, शशि सिंह, पप्पू यादव, उदय मालाकार, सचिन महतो, भवानी बंदोपाध्याय, सुरेश तिवारी, मिलन सिंह, अशोक चटर्जी, प्रेम ठाकुर मनोज मिश्रा, चंदन बरनवाल, सौमित्र बक्शी आदि मौजूद थे.
Also Read: धनबाद : बाघमारा कॉलेज के परीक्षा हॉल में घुस कर परीक्षक से मारपीट, दो हिरासत में