साहिबगंज : शीतलहर के कारण 26 से 31 तक विद्यालय रहेंगे बंद
माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा को देखते हुए संबंधित विद्यालय आवश्यकता अनुसार वर्ग 10 से वर्ग 12 तक की कक्षाओं का संचालन करेंगे. उन्होंने बताया कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा. जिले में भी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा.
साहिबगंज जिला दंडाधिकारी सह डीसी राम निवास यादव ने बताया है कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार राज्य में शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभ सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को 26 से 31 तक बंद किया गया. माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा को देखते हुए संबंधित विद्यालय आवश्यकता अनुसार वर्ग 10 से वर्ग 12 तक की कक्षाओं का संचालन करेंगे. उन्होंने बताया कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा. जिले में भी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा.
तीनपहाड़-बोरियो घाटी में सेल्फी लेने पहुंचने लगे हैं सैलानी
पिकनिक स्पॉट के लिए तीनपहाड़ और वृंदावन की पहाड़ियों की मनोरम छटा सैलानियों को आकर्षित कर रहा है. सैलानी नये साल में पिकनिक मनाने के लिए पिकनिक स्थल तीनपहाड़ के हाथीगढ़ के पास है. यहां लोगों को काफी सुविधा मिलती है. इस जगह पर दो से तीन चापानल हैं. नहाने के लिए खदान में पानी भरा रहता है. बगल में स्वास्थ्य केंद्र भी है जो लोगों को सुविधा के हिसाब से बढ़िया है. यह स्पॉट तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है, जहां हर वर्ष बिहार व बंगाल के लोग पिकनिक मनाने आते हैं. वृंदावन पंचायत में डैम के पास सहेब्बन के नाम से जाना जाने वाला पिकनिक स्पॉट है, जो तीनपहाड़-बोरियो मुख्य सड़क के जस्कुटी मोड़ के नीचे डैम के पास है, जहां लोग पिकनिक मानते हैं. यह स्पॉट के बगल में जंगल है. पानी का डेम है, जो लोगों को काफी लुभाता है. लोग नये साल में पिकनिक मनाने यहां आते हैं. इसके अलावा तीनपहाड़-बोरियो मार्ग में बेहड़ा मोड़ और रक्सी स्थान के बीच सड़क किनारे सेल्फी प्वाइंट भी है, जहां लोग जाकर नये साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
Also Read: साहिबगंज : अवैध खदान के बाद अब भूमि विवाद की तह तक जाने की कोशिश में सीबीआइ