साहिबगंज स्टेशन पर शौचालय ध्वस्त होने से यात्री परेशान, खुले में शौच जाने को मजबूर

मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर एक दशक पूर्व से एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग हो रही थी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर ठहराव सुनिश्चित हो गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष विश्वनाथ साह ने बताया कि यह चिर प्रतीक्षित मांग थी. स्टेशन से दर्जनों गांव के लोग सुदूर यात्रा के लिए आवागमन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2023 6:30 AM
an image

साहिबगंज : अमृत भारत योजना के तहत साहिबगंज रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. दो स्थानों पर बने शौचालय को ध्वस्त कर दिया गया. इससे यात्रियों को परेशानी होने लगी है. स्टेशन प्रबंधक द्वारा शौचालय की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. इसके लिए सफेद पेपर पर शौचालय के लिए फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल का शौचालय उपयोग करने की बात कही. पर रविवार को बरहरवा से आये रेल यात्री पिंटू कुमार अपने परिवार के साथ साहिबगंज पहुंचे थे. सेकंड क्लास वेटिंग हॉल का शौचालय की तरफ रुख किया. वहां भी नहीं मिला. आरपीएफ पोस्ट के निकट बने शौचालय को भी देखने गया. वह भी ध्वस्त पाया. किसी ने बताया कि फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में शौचालय की व्यवस्था है. वहां बहुत देर तक दरवाजा खटखटाया. अंदर से दरवाजा बंद था. नहीं खोला गया. वह मजबूरन खुले में शौच करने तालाब के पास गया. यही व्यवस्था रही तो पुरुष तो खुले में शौच करने को बाद हो गया. पर महिलाएं कहां जायेगी. स्टेशन प्रबंधक को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. स्टेशन प्रबंध के हंसराज पाठक ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल का शौचालय उपयोग में लाया जा रहा है. शिकायत मिली है. इसकी जांच होगी.

मिर्जाचौकी में होगा ट्रेन का ठहराव, लोगों में हर्ष

मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर एक दशक पूर्व से एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग हो रही थी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर ठहराव सुनिश्चित हो गया है. घोषणा होने पर भाजपा नेता अमित आर्यण, राजीव चौधरी, मंडरो उप प्रमुख शीला देवी ने खुशी जतायी है. केंद्रीय रेल मंत्री व राज्यमंत्री का आभार जताया है. भाजपा जिलाध्यक्ष पप्पू साह उर्फ विश्वनाथ साह ने बताया कि यह चिर प्रतीक्षित मांग थी. स्टेशन से दर्जनों गांव के लोग सुदूर यात्रा के लिए आवागमन करेंगे.

Also Read: साहिबगंज : डोर-टू-डोर नहीं हो रहा उठाव, महिलाओं को सड़क पर आकर वाहन में डालना पड़ रहा कचरा

Exit mobile version