25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: आर्थिक संकट की वजह से अभी नयी नगरपालिकाओं का गठन संभव नहीं

केंद्र पर फोड़ा ठीकरा. शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने रखा सरकार का पक्ष, कहा आर्थिक संकट की वजह से अभी नयी नगरपालिकाओं का गठन संभव नहीं.

कोलकाता. दक्षिण बंगाल के नदिया और उत्तर बंगाल के कई जिलों से लंबे समय से नयी नगरपालिकाओं के गठन की मांग की जा रही है. हालांकि, शहरी विकास व नगरपालिका मामलों का विभाग फिलहाल नयी नगरपालिका का गठन करने के पक्ष में नहीं है. आम तौर पर, यदि किसी क्षेत्र 70 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर नहीं है, तो उसे नगरपालिका में शामिल किया जा सकता है. नदिया जिले के बेथुधारी और तेहट्ट पहले ही इस शर्त को पूरा कर चुके हैं. ये दोनों इलाके पिछले कुछ सालों से नगरपालिका के रूप में गठित होने का इंतजार कर रहे हैं.

हालांकि, वित्तीय समस्याओं के कारण, नगरपालिका का गठन करना संभव नहीं है. ऐसी ही जानकारी राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने दी. गौरतलब है कि 2021 में धूपगुड़ी नगरपालिका बनी थी, जिसके बाद से इन सभी क्षेत्रों को नगरपालिका में शामिल करने की मांग उठने लगी थी. विभागीय मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, ‘केंद्र सरकार राज्य का एक लाख करोड़ रुपये बकाया नहीं दे रही है. राज्य अभी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इसलिए ऐसी परिस्थिति में नयी नगरपालिकाओं का गठन संभव नहीं है. गौरतलब है कि राज्य में वर्तमान में सात नगर निगम और 128 नगरपालिकाएं हैं.

हालांकि नगरपालिका एवं शहरी विकास विभाग ने नयी नगरपालिकाओं के गठन के लिए वित्त विभाग से पहले ही मंजूरी मांगी है. क्योंकि इसके लिए नये पदों के सृजन की आवश्यकता है. लेकिन वित्त विभाग ने अब तक यह मंजूरी नहीं दी है. विभाग को उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को वित्त विभाग से स्वीकृति मिल जायेगी.

Also Read: West Bengal News: राज्य सरकार को वीसी की नियुक्ति का हक नहीं : हाइकोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें