धनबाद जिला प्रशासन के निर्देश के बाद बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के कई पब्लिक स्कूलों में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर और धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच ने अपने जूनियर विंग की कक्षाएं 20 जनवरी तक स्थगित कर दी है. वहीं राजकमल में केजी वन और केजी टू की कक्षाएं 20 जनवरी तक स्थगित कर दी गयी है. वहीं धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं गुरुवार से स्थगित रहेंगी. अब इनकी कक्षाएं 22 जनवरी से शुरू होगी. द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी में नर्सरी से लेकर चौथी कक्षा तक कक्षाएं 18 जनवरी को स्थगित रहेंगी.
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में पहली से 12वीं तक कक्षाएं संचालित होंगी. बालिका वर्ग की कक्षाएं सुबह नौ बजे से लेकर एक बजे तक चलेंगी. वहीं बालक वर्ग की कक्षाएं सुबह 10:20 से लेकर दोपहर तीन बजे तक चलेगी. डीनोबिली स्कूल सीएमआरआइ की कक्षाएं सुबह 8:55 से शुरू होगी. स्कूल में एलकेजी की छुट्टी दोपहर 1:15 पर, यूकेजी की छुट्टी 1:35 पर, पहली से पांचवी कक्षा तक दोपहर 2:40 पर और छठी से नौवीं कक्षा तक दोपहर तीन बजे छुट्टी होगी. जबकि 11वीं की छुट्टी दोपहर 1:45 पर होगी. धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम में बालिका वर्ग की कक्षाएं सुबह 9:10 से दोपहर 1:10 तक और बालक वर्ग की कक्षाएं सुबह 10:10 से दोपहर 2:10 तक संचालित होगी. द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन में पांचवी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह नौ बजे दोपहर 2:15 तक संचालित होगी.
Also Read: धनबाद : कोहरा के साथ दिन की शुरुआत, सिहराती रही ठंडी हवा