UP News : गोरखपुर पुलिस के आंकड़ों में इस वर्ष बढ़ गईं हत्या , दुष्कर्म और छेड़खानी की वारदात
पिछले वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष हत्या, छेड़खानी, दुष्कर्म, अपहरण और घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं. यह आंकड़ों पुलिस की फाइलों में दर्ज हैं. हालांकि पुलिस के अधिकारियों का तर्क है कि थानों में सभी की फरियाद सुनी जाने से आंकड़े भले ऊपर गए हैं, कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बेहतर हो रही है.
Gorakhpur : एक तरफ जिले में पुलिस महिला सुरक्षा के दावे कर रही है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ जिले में लगातार हो रही दुष्कर्म, छेड़खानी व घरेलू हिंसा की वारदात से योजना पर सवाल खड़ा हो गया है. पिछले 10 माह में जिले में किशोरी, युवती व महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी इसका प्रमाण है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दुष्कर्म छेड़खानी व महिला के साथ घरेलू हिंसा की वारदात बढ़ी है. स्थानीय पुलिस का खौफ न होने की वजह और प्रभावी कार्रवाई न होना इसकी बड़ी वजह बन रही है.
हत्या –11 हत्या की संख्या –28 आरोपित–6 आरोपित फरार.
छेड़खानी –109 छेड़खानी की संख्या –193 आरोपित –53 आरोपित फरार
दुष्कर्म –23 दुष्कर्म की संख्या–37 आरोपित –9 आरोपित फरार
अपहरण –80 अपहरण की संख्या –112 आरोपित–22 आरोपित फरार
दहेज हत्या –21 दहेज हत्या की संख्या–73 आरोपित–30 आरोपित फरार.
गोरखपुर में हुई ये प्रमुख घटनाएं
पहली घटना
गोरखपुर में 2 अगस्त 2023 की रात में 2:00 बजे बस्ती से ट्रेन पड़कर संत कबीर नगर जिले की रहने वाली युवती गोरखपुर स्टेशन पहुंची जहां से वह नौसड़ स्थित अपने किराए के मकान पर जाने के लिए ऑटो बुक किया. रेलवे स्टेशन से ऑटो नौसड़ जा रहा था. तभी राजघाट पुल पर 6 युवकों ने ऑटो रोक लिया और युवती को अगवा कर नदी किनारे अमरूतानी में ले जाकर दुष्कर्म किया. युवती अपने पुरुष मित्र के साथ रिल बनाकर यूट्यूब पर डालने का काम करती है.
दूसरी घटना
झगहा थाने में दर्ज दुष्कर्म और आईटी एक्ट के मुकदमे के आरोपी विशाल शर्मा को चौरी चौरा पुलिस ने रविवार को तरकुलहा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.और उसे न्यायालय से जेल भेज दिया गया. क्योंकि आईटी एक्ट के मामले में जांच इंस्पेक्टर करते हैं .और झगहा थाने में इंस्पेक्टर पोस्ट नहीं है. इसलिए चौरी चौरा थाने में तैनात इंस्पेक्टर इसकी विवेचना कर रहे थे. प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा चितवन कुमार ने बताया की झगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ कुछ दिन पूर्व विशाल शर्मा ने दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया.और महिला की बहन के मोबाइल फोन पर भेज कर बदनाम करने लगा था. महिला की तहरीर पर झगहा पुलिस ने दुष्कर्म और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था.
तीसरी घटना
गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर स्थित दुकान पर रविवार की रात 8:00 बजे सामान लेने गई. बच्ची से दुकानदार ने असलील हरकत की. घर पहुंचने के बाद बच्ची ने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद परिवार वालों ने दुकान पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बच्ची के परिवार वालों का आरोप है कि 6 वर्षीय बच्ची दुकान पर सामान लेने गई थी. बच्ची को बिस्किट और टॉफी देकर दुकानदार ने अंदर बुला लिया और गलत हरकत करने लगा. बच्ची ने इसके बारे में परिवार वालों को जानकारी दी. वही इस मामले में पीपीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बच्ची के परिवार वालों की तरफ से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप