मोतिहारी : पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण गंडक नदी का चंपारण तटबंध संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर मठ के पास टूट गया. शुक्रवार की अहले सुबह करीब एक से डेढ़ बजे के आसपास बांध करीब टूटने की बात बतायी जा रही है.
बांध टूटने के साथ कई घर बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. हालांकि, जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. बांध टूटने के कारण पानी का दबाव एनएच-28 दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग के डुमरिया घाट पुल के ऊपर बढ़ गया है. एक तरफ से मिट्टी का कटाव जारी है. पुल से वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है.
बाढ़ के पानी का असर भवानीपुर उत्तरी, दक्षिणी, सिकंदरपुर, पकड़ी ,मंगलापुर, भटवालिया, सिंगापुर, सहित करीब 20 गांव में दिख रहा है. बाढ़ का पानी लगातार फैल रहा है. एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर रही है, ताकि लोगों को बचाया जा सके.
इधर, जिलाधिकारी शीर्षस्थ कपिल अशोक, आरक्षी अधीक्षक नवीन चंद्र झा, एसडीओ श्री मिश्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी टूटे तटबंध के प्रभावित इलाकों में कैंप कर रहे हैं.
जिलाधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. सामुदायिक किचेन का निर्देश दिया गया है. बांध और ना टूटे, इसके बचाने का प्रयास जारी है. (रिपोर्ट : सच्चिदानंद सत्यार्थी)
Posted By : Kaushal Kishor