लोहरदगा में ग्रामीणों की सूझबूझ और प्रशासन की तत्परता से कायम रहा सौहार्द्र, जानें पूरा मामला
लोहरदगा के होंदगा गांव में ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द्र कायम रखा. नशे में एक व्यक्ति द्वारा देवी मंडप को क्षतिग्रस्त किया था, पर ग्रामीण उत्तेजित होने की बजाए इसकी जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को देकर माहौल बिगड़ने से बचा लिया.
Jharkhand News: लोहरदगा जिला अंतर्गत किस्को थाना क्षेत्र के होंदगा गांव में नशे के आदी और मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ने देवी मंदिर में देवी पिंड को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने होंदगा निवासी राम किशोर साहू को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा था, लेकिन अपनी सूझबूझ और प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता से क्षेत्र में शांति कायम रहा. इसकी हर ओर तारीफ हो रही है.
पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
किस्को थाना क्षेत्र के होंदगा गांव में देवी पिंड को क्षतिग्रस्त करने पर ग्रामीण काफी नाराज हुए. लेकिन, इस दौरान किसी ने अपना आपा नहीं खोया. तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया. जानकारी मिलते ही लोहरदगा सिविल एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, चंद्रमोहन हांसदा, कार्यपालक दंडाधिकारी सन्नी कुमार दास, बीडीओ अनिल कुमार मिंज, किस्को थाना प्रभारी शनि कुमार, बगड़ू प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी नविता महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां पहुंचते ही ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि इस गांव में हमेशा सौहार्द्र का माहौल रहा है. आगे भी बना रहेगा.
एसडीओ ने ग्रामीणों की समझदारी की प्रशंसा की
इस मौके पर एसडीओ ने ग्रामीणों की समझदारी की प्रशंसा की और नशा करने से बचने, युवा पीढ़ी को अच्छा बुरा-समझाने और सामाजिक कार्य के लिए अगर कोई बहकाता है, तो बहकावे में नहीं आने को कहा. वहीं, ग्रामीण सुनील कुमार सिंह ने कहा कि गांव में भाईचारे का माहौल शुरू से रहा है. कहीं कोई परेशानी नहीं है. जिसने गलती की थी उसे प्रशासन के हवाले कर दिया गया है. अधिकारियों की मौजूदगी में ही देवी पिंड के क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक कर दिया गया और मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.