Loading election data...

धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी चलायेगी दुगदा वाशरी, BCCL बोर्ड ने दी मंजूरी

बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने कंपनी की आमदनी बढ़ाने के लिए पुरानी व बंद वाशरियों के मोनेटाइजेशन पर जोर दिया. बीसीसीएल की बंद व मरणासन्न चल रही पुरानी वाशरियों को लीज पर देने की योजना है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2023 9:05 AM

बीसीसीएल की पुरानी दुगदा वाशरी अब आउटसोर्सिंग कंपनी चलायेगी. मोनेटाइजेशन के तहत उक्त वाशरी को लीज पर देने से संबंधित प्रस्ताव पर बुधवार को बीसीसीएल की 397वीं बोर्ड की बैठक में हरी झंडी दी गयी है. अब कोल इंडिया से स्वीकृति मिलने के पश्चात टेंडर समेत अन्य प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इससे पूर्व बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने कंपनी की आमदनी बढ़ाने के लिए पुरानी व बंद वाशरियों के मोनेटाइजेशन (मुद्रीकरण) पर जोर दिया.

बता दें कि बीसीसीएल की बंद व मरणासन्न चल रही पुरानी वाशरियों को लीज पर देने की योजना है. पहले चरण में चार वाशरियों को लीज पर देने के लिए चिह्नित किया गया है. इनमें दुगदा के अलावा महुदा, मधुबन व सुदामडीह वाशरी शामिल हैं. ये 30 साल से अधिक पुरानी हैं. उनकी उत्पादन क्षमता भी कम हो गयी है. बीसीसीएल की योजना उक्त वाशरियों को स्टील निर्माता कंपनियों को लीज पर देने की है, ताकि ये कंपनी अत्याधुनिक उपकरण लगाकर अपने उपयोग के लिए कोयला वाश कर सके.

कमेटी गठित

बीसीसीएल में मैनपावर की ट्रेनिंग के लिए बोर्ड लेवल कमेटी का गठित की गयी है. इसके चेयरमैन बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता होंगे. बोर्ड ने मोदीडीह से संबंधित माइनिंग प्लान व क्लोजर प्लान को भी मंजूरी दी है.

Also Read: Jharkhand News : 15 माह से बंद है BCCL की दुगदा कोल वाशरी, पावर कोल का उत्पादन ठप, हर माह करोड़ों का घाटा
30 साल का होगा कॉन्ट्रैक्ट

जानकारी के मुताबिक बीसीसीएल स्टील निर्माता कंपनियों से 30 साल का कॉन्ट्रैक्ट करेगी. इसमें दो वर्ष का समय वाशरी के जीर्णोद्धार का होगा. शेष 28 वर्ष उत्पादन होगा. पुरानी वाशरी को डिस्मेंटल कर नयी वाशरी बनाने, उसे चलाने समेत मरम्मत आदि की पूरी जिम्मेदारी आउटसोर्सिंग कंपनी की होगी. सिर्फ जमीन व पुरानी वाशरी आउटसोर्सिंग कंपनी को हैंडओवर की जायेगी. वाश्ड कोल की बिक्री की जिम्मेदारी भी आउटसोर्सिंग कंपनी को होगी. वाश्ड कोल के उत्पादन के लिए बीसीसीएल उन्हें रिजर्व प्राइस पर 10 प्रतिशत के प्रीमियम रेट पर रॉ कोल की आपूर्ति करेगी, जो वाशरी फोर व फाइव ग्रेड का होगा. जो कंपनियां ज्यादा रेट कोट करेगी, उन्हें लीज में प्राथमिकता दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version