14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुहाटांड़ कंटेनमेंट जोन घोषित, लगा कर्फ्यू

धनबाद नगर निगम के वार्ड 29 के दुहाटांड, कुम्हारपट्टी-दुहाटांड रोड (नियर नाला) में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर बुधवार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

धनबाद : धनबाद नगर निगम के वार्ड 29 के दुहाटांड, कुम्हारपट्टी-दुहाटांड रोड (नियर नाला) में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर बुधवार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव मरीज के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित किया है. तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है.

कंटेनमेंट जोन एपी सेंटर के पूरब में पवन साव के घर तक, पश्चिम में नाला एवं शंभु राउत का गैरेज, उत्तर में मुंद्रिका चौरसिया एवं मनोज रवानी के घर तक, दक्षिण में रास्ता (कुम्हार पट्टी दुहाटांड रोड तक) रहेगा. एपी सेंटर के पूरब में रानी रोड भूदा एवं आदिवासी टोला, पश्चिम में मनईटांड़ बस्ती, उत्तर में मनईटांड़ से बरमसिया मुख्य पथ, दक्षिण में दुहाटांड़ पतराकुल्ही रोड तक बफर जोन का निर्माण किया गया है.

सीआइएसएफ के 45 जवानों का लिया गया सैंपल : धनबाद. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को सीआइएसएफ के 45 जवानों का सैंपल लिया गया. सैंपल को जांच के लिए पीएमसीएच के लैब में भेजा गया. सभी जवानों को कोरेंटिन किया गया है. ये जवान कोरोना संक्रमित पाए गए जवानों के संपर्क में आये थे.

परिवार के सात लोगों को जांच के लिए भेजा गया सदर अस्पताल

धनसार. दुहाटांड़ कटिहार मुहल्ला के एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. दुहाटांड़ इलाके को धनसार पुलिस व धनबाद सीओ ने सील कर दिया है. संक्रमित व्यक्ति को कोविड-19 अस्पताल व परिवार के सात लोगों को जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. साथ ही उसके घर को भी सील कर दिया. 15 दिन पूर्व वह व्यक्ति मुंबई से धनबाद आया था. जांच का सैंपल लेकर उसे होम कोरेंटिन किया गया था.

कंटेनमेंट जोन से बाहर हुए बारामुड़ी, बेलमी

धनबाद. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार सह उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर धनबाद नगर निगम के वार्ड 21 के बारामुड़ी को तत्काल प्रभाव से कंटेंटमेंट और बफर जोन से मुक्त कर दिया गया है. इसके सात क्षेत्र में लगा कर्फ्यू को भी निरस्त कर दिया गया. हालांकि क्षेत्र में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इसी तरह तोपचांची प्रखंड की लेदाटांड़ पंचायत के बेलमी गांव को तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त कर दिया गया है. उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि लेदाटांड़ में कंटेंटमेंट जोन एवं बफर जोन की घोषणा के 14 दिन हो चुके हैं.

782 सैंपल की जांच, सभी निगेटिव

धनबाद. पीएमसीएच के माइक्राे बायोलॉजी लैब में बुधवार को 782 सैंपलों की जांच की गयी है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जिले के लिए राहत की खबर है कि आठवें दिन भी जांच में कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. आज गोड्डा के 12, दुमका के 14, गिरिडीह के 177, चतरा के 60, धनबाद के 400, जामताड़ा के 13, पाकुड़ का एक, देवघर के चार, बोकारो के 51 और साहेबगंज के 50 सैंपल की जांच की गयी.

मेडिकल टीम ने कोरोना संक्रमित 30 लोगों का लिया सैंपल

धनबाद. पीएमसीएच की मेडिकल टीम ने बुधवार को कोविड-19 अस्पताल में रखे गए कोरोना संक्रमित 30 लोगों का सैंपल लिया. सैंपल की जांच पीएमसीएच के लैब में की जायेगी. कोविड-19 अस्पताल में फिलहाल 44 संक्रमित मरीज हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें