Dhanbad News: जियोलॉजिकल विभाग के अधिकारी मानस पाल ने गुरुवार को एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत बराकर नदी के डुमरकुंडा बालू घाट का सीमांकन कराया. सीमांकन चार नंबर बालू घाट से सुंदरनगर स्वामी विवेकानंद स्कूल तक किया गया है. इसका क्षेत्रफल करीब नौ हेक्टेयर है. शुक्रवार से डुमरकुंडा घाट से बालू का उठाव होगा. यह घाट ग्रेड ए के तहत आता है. सीमांकन में डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत की मुखिया संगीता पासवान भी थीं.
मुखिया ने कहा कि घाट का सीमांकन हो गया. शुक्रवार से बालू उठाव होगा. एक सौ सीएफटी बालू उठाव पर 100 रुपये रॉयल्टी देना होगा. कहा कि बालू उठाव होने से सरकारी-गैर सरकारी निर्माण कार्यों में तेजी आयेगी. मौके पर बीपीआरओ गोपालचंद्र गोराई, अजय पासवान व अन्य मौजूद थे. इधर, श्री पाल ने बताया कि एग्यारकुंड में ग्रेड ए घाट के तहत बराकर नदी के डुमरकुंडा, बड़मुड़ी व खुदिया नदी के गलफरबाड़ी व गोपीनाथपुर का सीमांकन किया जाना है.
डुमरकुंडा घाट पहले सुंदरनगर बालू घाट के नाम से जाना जाता था. पांच वर्ष पूर्व खनन विभाग द्वारा इस घाट की नीलामी सुंदरनगर (कापासारा) घाट के रूप में एक करोड़ में की थी, लेकिन पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिलने से बालू का उठाव नहीं हो सका. यह घाट चिरकुंडा नप के अधीन आता था. जियोलॉजिकल विभाग द्वारा इसका सीमांकन डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत के तहत किया गया है. इससे विवाद उभर सकता है. बड़मुड़ी घाट को लेकर भी मेढ़ा और कालीपहाड़ी पूरब पंचायत के बीच विवाद चल रहा है.
ग्रेड बी डुमरकुंडा बालू घाट (क्षेत्रफल 25 हेक्टेयर) की नीलामी प्रक्रिया जेएसएमडीसी द्वारा की जा रही है. इसकी नीलामी 12 मई को होनी है. यह घाट एग्यारकुंड प्रखंड में आता है लेकिन टेंडर प्रक्रिया में इस घाट को निरसा प्रखंड के अधीन दर्शाया गया है.
Also Read: धनबाद : 16 घंटे तक गर्भवती को नहीं मिला बेड, गर्भ में छह माह के मासूम ने तोड़ा दम