17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dumas Beach: गुजरात के डुमास बीच पर है भूतों का साया, रात होते ही वीरान हो जाती है ये जगह

Dumas Beach: आज हम बात करने वाले गुजरात के भूतिया बीच के बारे में, जिसे भारत का मोस्ट हॉन्टेड जगह कहा जाता है. उस बीच का नाम है डुमास बीच, यहां के स्थानीय लोगा की माने तो शाम होते ही अजीबो-गरीब आवाजें आती हैं.

Undefined
Dumas beach: गुजरात के डुमास बीच पर है भूतों का साया, रात होते ही वीरान हो जाती है ये जगह 8

Dumas Beach: पृथ्वी पर इंसान के बीच अदृश्य आत्माएं रहती हैं. इनमें से कुछ बुरी और कुछ अच्छी आत्मा है. आज हम बात करने वाले गुजरात के भूतिया बीच के बारे में, जिसे भारत का मोस्ट हॉन्टेड जगह कहा जाता है. उस बीच का नाम है डुमास बीच, यहां के स्थानीय लोगा की माने तो शाम होते ही अजीबो-गरीब आवाजें आती हैं.

Undefined
Dumas beach: गुजरात के डुमास बीच पर है भूतों का साया, रात होते ही वीरान हो जाती है ये जगह 9

यहीं नहीं लोगों ने तो यह भी दावा किया है कि डुमास बीच पर आए दिन पैरानॉर्मल घटनाएं होती रहती हैं. गुजरात के इस बीच को भूतों का अड्डा कहा जाता है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर हमेशा लोग चर्चा करते हैं. इसकी कहानियां भी काफी मशहूर है.

Undefined
Dumas beach: गुजरात के डुमास बीच पर है भूतों का साया, रात होते ही वीरान हो जाती है ये जगह 10

वैसे तो डुमास बीच देखने में बहुत ही सुंदर है. लोग यहां लुत्फ उठाने आते हैं. लेकिन दिन ढलने के बाद यहां पर मरे हुए लोगों की आत्माएं भटकती हैं.

Undefined
Dumas beach: गुजरात के डुमास बीच पर है भूतों का साया, रात होते ही वीरान हो जाती है ये जगह 11

रात के समय डुमास एक वीराने में बदल जाती है. इस दौरान यहां पर कोई भी जाने की हिम्मत नहीं करता है. इसके आस-पास भी कोई नजर नहीं आता है.

Undefined
Dumas beach: गुजरात के डुमास बीच पर है भूतों का साया, रात होते ही वीरान हो जाती है ये जगह 12

डुमास बीच के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां पर रात के समय घूमने गए टूरिस्ट आज तक वापस नहीं लौटे हैं. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि यह बीच पहले श्मशान घाट हुआ करता था.

Undefined
Dumas beach: गुजरात के डुमास बीच पर है भूतों का साया, रात होते ही वीरान हो जाती है ये जगह 13

डुमास की रेत भी काली है. आज के दौर में भी यहां पर भूत-प्रेत की आत्माएं लोगों को डराती हैं. जिसके कारण इस बीच को भारत का सबसे भूतिया जगहों में शामिल किया गया.

Undefined
Dumas beach: गुजरात के डुमास बीच पर है भूतों का साया, रात होते ही वीरान हो जाती है ये जगह 14

बता दें कि भले ही देश-विदेश से लोग डुमास बीच पर घूमने आते हैं, लेकिन शाम होते ही यह बीच पूरी तरह से खाली जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें