गांव की सरकार : धनबाद की डुमरा उत्तरी पंचायत सामान्य लोगों के लिए रिजर्व, कई समस्याएं आज भी मौजूद
jharkhand panchayat chunav 2022: धनबाद की डुमरा उत्तरी पंचायत सामान्य लोगों के लिए रिजर्व हो गयी है. पहले यह सीट पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित था. इस पंचायत में आज भी कई समस्याएं मौजूद हैं. इसके बावजूद इस पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने का मुद्दा बनाकर सभी चुनावी मैदान में आने को आतुर हैं.
Jharkhand Panchayat Chunav 2022: धनबाद जिले की डुमरा उत्तरी पंचायत में पिछले दो बार हुए पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए आरक्षित था. इस बार यह सीट सामान्य लोगों के लिए आरक्षित हो गयी है. महिला एवं पुरुष वर्ग के भावी उम्मीदवारों के बीच रेस शुरू हो गयी है. कुछ भावी महिला उम्मीदवार पहली बार घर की चौखट लांघकर समाजसेवा के लिए उतरी है.
जमुनिया जलापूर्ति योजना धरातल पर उतरी
पीएचडी विभाग द्वारा पिछले पांच सालों में डुमरा उत्तर पंचायत में एक बड़ी योजना जमुनिया जलापूर्ति को धरातल पर उतारी है. जलमीनार का निर्माण जारी है. इस योजना के तहत 60 गांवों में जलापूर्ति की जायेगी. पंचायत स्तर पर कोई बड़ी योजना का काम नहीं हुआ है. पानी की समस्या तस की तस है. वहीं, कई समस्याएं आज भी मौजूद है. लोगों में जागरूकता की कमी है. सरकार की कई योजनाओं के बारे में जानकारी तक नहीं है.
वोटरों की बढ़ी संख्या
डुमरा उत्तर पंचायत की कुल आबादी लगभग 6300 है. इसके कुल 12 वार्ड है. कुल मतदाता 5600 है. जिसमें से 49 प्रतिशत महिला एवं 51 प्रतिशत पुरुष मतदाता है. पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार के चुनाव में वोटर बढ़े हैं. आंगनबाड़ी सेविका की सक्रियता से 10 प्रतिशत नये वोटर जुड़े हैं.
मॉडल पंचायत बना मुद्दा
प्रखंड कार्यालय के सबसे नजदीक पंचायत होने के बाद भी लोगों में योजनाओं की जानकारी का अभाव है. पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने की मुद्दे को लेकर भावी प्रत्याशियों की फौज रेस में है. सभी इस पंचायत में विकास लाने की बात कहना शुरू कर दिये हैं. शत-प्रतिशत विकास करने के साथ पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने का मुद्दा बनाकर ग्रामीणों के बीच जाने लगे हैं. संभावित उम्मीदवार पेयजल संकट के अलावा कई समस्याओं को दूर कराने की चुनावी वादे के साथ दौरा भी शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : शंकर प्रसाद साव, बाघमारा, धनबाद.