17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव रिजल्ट: ‘इंडिया’ की बेबी देवी के सिर सजा जीत का ताज, 17156 मतों से NDA की यशोदा को दी शिकस्त

डुमरी उपचुनाव का रिजल्ट जारी हो गया. जनता ने 'इंडिया' प्रत्याशी बेबी देवी पर अपना भरोसा जताया है. जीत के बाद बेबी देवी ने कहा वह जगरनाथ महतो के अधूरे कामों का पूरा करेंगी. बेबी देवी को कड़ी टक्कर देने वाली एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी आखिरी राउंड में भारी मतों से हार गईं.

Dumri By-Election Result: झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम जारी हो गया है. जनता ने बेबी देवी (Baby Devi) के सिर पर जीत का ताज सजाया है. उपचुनाव का मुख्य मुकाबला I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी और NDA प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच था. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. बेबी देवी ने यशोदा देवी को 17156 वोटों से हराया. जीत के बाद बेबी देवी ने कहा वह दिवंगत जगरनाथ महतो के अधूरे कामों का पूरा करेंगी.

सीएम हेमंत सोरेन ने दी बेबी देवी बधाई

डुमरी उपचुनाव में छह प्रत्याशियों ने अपना किस्मत आजमाया. इनमें ‘इंडिया’ समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, एआइएमएआइ के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि व रोशन लाल तुरी शामिल हैं. इन सभी में मुख्य मुकाबला बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच देखने को मिला. वोटों की गिनती के दौरान कभी बेबी देवी आगे निकल रही थीं, तो कभी यशोदा देवी बेबी देवी को पछाड़ रही थी. मतगणना के अंतिम चरण तक यह पता लगाना मुश्किल था कि डुमरी के दंगल में जीत कौन दर्ज करेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बेबी देवी से बात कर उन्हें बधाई जीत की बधाई दी.

  • बेबी देवी – 100231

  • यशोदा देवी – 83075

  • अंतर – 17156

Undefined
डुमरी उपचुनाव रिजल्ट: 'इंडिया' की बेबी देवी के सिर सजा जीत का ताज, 17156 मतों से nda की यशोदा को दी शिकस्त 2

पांच सितंबर को हुई थी वोटिंग

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को वोटिंग हुई थी. 5 सितंबर को कड़ी सुरक्षा में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई थी. डुमरी विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायत नक्सल और अति नक्सल प्रभावित हैं. इन इलाकों में भी जमकर वोटिंग हुई थी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. 5 सितंबर को जनता ने अपने वोट के साथ अपना प्रतिनिधि चुन लिया था. इसी की साथ की शाम 5 बजे उपचुनाव के छह प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई थी. आज, 8 सितंबर की सुबह वोटों की गिनती शुरू हुई. 16 टेबल पर कुल 24 राउंड में वोटों की गिनती की गई. इस उपचुनाव में I.N.D.I.A प्रत्याशी और दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने बाजी मार ली.

Also Read: Dumri By Election Result LIVE: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न

कौन हैं बेबी देवी

बेबी देवी झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी हैं, जिन्होंने 3 जुलाई को मंत्री पद की शपथ ली हैं. बेबी देवी की चार बेटियां हैं और एक बेटा है. इनमें सबसे बड़ी पुत्री सुनीता देवी, रीना देवी, पूनम देवी व गीता देवी हैं. चारों पुत्रियों की शादी हो चुकी है. पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू सबसे छोटे हैं, जो अविवाहित हैं. दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी की पहचान हमेशा एक कुशल गृहिणी के रूप में रही है. कभी-कभार वह पहले जगरनाथ महतो के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होती थीं. पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के निधन होने के बाद पिछले ढाई महीने से वह अपने डुमरी विधानसभा क्षेत्र में झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से अपने पुत्र अखिलेश महतो के साथ भाग ले रही हैं. बेबी देवी का मायके टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गोमो स्थित जीतपुर में है.

क्यों हुआ डुमरी उपचुनाव

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौत के बाद डुमरी विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद से ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की चर्चा शुरू हो गई थी. 8 अगस्त को उपचुनाव की घोषणा हो गई थी. जिसके बाद पक्ष-विपक्ष अपनी-अपनी जीत का दावा करने लगे. दिवंगत मंत्री के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी जनता के समक्ष आईं. जगरनाथ महतो के प्रति जनता का प्यार उपचुनाव में भी दिखा और इस बार लोगों ने बेबी देवी पर अपना भरोसा जताया. लोगों का विश्वास है कि स्वर्गीय जगरनाथ महतो के परिवार से ही कोई उनकी राजनीतिक विरासत को संभाल सकता है.

विधानसभा चुनाव में 2005 से जीत रहे थे जगरनाथ महतो

चुनाव वर्ष : पार्टी : विजयी प्रत्याशी : दूसरे स्थान पर : मतों का अंतर

2005 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : लालचंद महतो : करीब 18 हजार मतों का अंतर

2009 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : लालचंद महतो : करीब 13 हजार वोट का अंतर

2014 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : लालचंद महतो, बीजेपी : करीब 33 हजार मतों का अंतर

2019 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : यशोदा देवी, आजसू : 34 हजार से अधिक मतों का अंतर

Also Read: डुमरी उपचुनाव : कौन है झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी, जानें उनका अब तक का सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें