13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : वोटरों को लुभाने के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने झोंकी ताकत

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने नवाडीह, बिरनी काली मंडप समेत अनेक गांवों में मतदाताओं से संपर्क कर एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को जिताने की अपील की. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.

डुमरी विधानसभा उप चुनाव में शनिवार को प्रचार के लिए भाजपा के तीनों पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास चुनावी मैदान में उतरे. नेताओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में मतदाताओं के साथ संपर्क किया और यशोदा देवी को वोट देने की लोगों से अपील की. वहीं, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सहित कांग्रेस, झामुमो, राजद व वामदलों के नेताओं ने शनिवार को प्रचार अभियान चलाया. मंत्रियों व नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों, प्रखंडों में नुक्कड़ सभा कर लोगों संपर्क किया. इस दौरान बाइक रैली भी निकाली गयी.

बोले बाबूलाल मरांडी- राज्य का तालिबानीकरण कर रही है हेमंत सरकार

रांची/डुमरी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने नवाडीह, बिरनी काली मंडप, चिरुडीह मोड़, भेड़रा समेत अनेक गांव व बस्तियों में मतदाताओं से संपर्क कर एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को जिताने की अपील की. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी बेखौफ हैं. उन्हे कानून का भय नहीं, पुलिस प्रशासन का भय नहीं है.

क्योंकि हेमंत सरकार में अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर कोर्ट परिसर में कोर्ट के पदाधिकारी पर हुआ हमला राज्य सरकार की विफलता है. अपराधी अब कानून को हाथ में ले रहे हैं. ऐसा लग रहा कि हेमंत सरकार ने अपराधियों को हिम्मत देकर झारखंड का तालिबानीकरण कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस का इकबाल समाप्त हो चुका है.

अर्जुन मुंडा ने कहा- भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है राज्य सरकार

रांची/डुमरी. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि डुमरी उपचुनाव झारखंड की अस्मिता से जुड़ा हुआ है. हेमंत सोरेन सरकार ने गरीब और बेरोजगारों को छलने का काम किया है. झारखंड की हेमंत सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. राज्य की विधि-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है.

हर दिन बलात्कार, हत्या, लूट की घटना अखबारों की सुर्खियां बटोर रही है. अवैध खनन से राज्य का राजस्व घट रहा है. श्री मुंडा ने चास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कही. इसके बाद उन्होंने निमिया घाट मंडल में चुनावी सभा को संबोधित किया. श्री मुंडा ने कहा कि डुमरी की जनता इस विकास विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मतदान करेगी. चुनावी घोषणाओं को अब तक धरातल पर उतारने में विफल हेमंत सरकार को जनता सबक सिखा देगी.

बोले रघुवर दास- हेमंत ने पिछली सरकार की योजनाएं करायी बंद

रांची/डुमरी. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार को लुटेरी, भ्रष्ट, परिवारवादी, तुष्टीकरण की राजनीति, वादाखिलाफी, किसान विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी सरकार और कमीशनखोर सरकार करार दिया. डुमरी की अमरा पंचायत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि झामुमो ने 2019 चुनाव में लोकलुभावन वादे कर जनादेश प्राप्त कर जनता को ठगने का कार्य किया.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में उन्होंने नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से दो लाख सखी मंडल का निर्माण कराया. इन्हें लोन देकर आत्मनिर्भर बनाया गया. एक रुपया में रजिस्ट्री की शुरुआत करायी. आज हेमंत सरकार ने पिछली सरकार के योजनाओं को बंद कर दिया है. यही नहीं किसानों के लिए कृषि आशीर्वाद योजना को बंद कर दिया.

बेबी देवी के पक्ष में मंत्री डॉ रामेश्वर ने की सभा, भाकपा माले ने निकाली रैली

इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सहित कांग्रेस, झामुमो, राजद व वामदलों के नेताओं ने शनिवार को प्रचार अभियान चलाया. मंत्रियों व नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों, प्रखंडों में नुक्कड़ सभा कर लोगों संपर्क किया. इस दौरान बाइक रैली भी निकाली गयी.

माले विधायक विनोद सिंह ने कहा- भाजपा-आजसू झारखंडी भावना के खिलाफ

रांची/डुमरी. भाकपा-माले ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अभियान चलाया. विनोद सिंह की अगुवाई में शनिवार को भाकपा माले की ओर से डुमरी उप चुनाव में प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में सैकड़ों लोगों के साथ तिरंगा चौक (ससारखो) से केबी मोड़ होते हुए डुमरी-इसरी बाजार होते हुए लक्ष्मण मोड़ तक लगभग 30 किमी दूरी का मोटरसाइकिल जुलूस निकाला.

इस दौरान विनोद सिंह ने कहा कि आजसू देश को गिरवी रखनेवाली ताकतों के साथ खड़ी है. इनका गठजोड़ हमेशा झारखंड की भावनाओं के खिलाफ रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वामपंथी दल आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे और आम लोग उनकी ताकत को समझेंगे. उन्होंने मतदाताओं से आजसू-भाजपा गठबंधन को शिकस्त देकर बेबी देवी को जिताने की अपील की.

सुबोधकांत ने चलाया जनसंपर्क अभियान

रांची/डुमरी. जगरनाथ महतो झारखंड आंदोलन के अगुआ के साथ-साथ इस क्षेत्र के लोगों के लिए मजबूत आवाज भी थे. आज डुमरी के लोग उन्हें बहुत याद कर रहे हैं. उक्त बातें कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने शनिवार को झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. मौके पर विधायक ममता देवी भी उपस्थित थी.

कहा कि अलग झारखंड राज्य कांग्रेस की देन है, उस समय सोनिया गांधी ने बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री को इसी शर्त पर समर्थन दिया था कि वे झारखंड अलग राज्य बनायेंगे. यदि सोनिया गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी को समर्थन नहीं करती, तो झारखंड राज्य नहीं बनता. भाजपा के लोग क्या जाने झारखंड आंदोलन आजादी की लड़ाई के साथ ही शुरू हो गया था. हेमंत सोरेन पहली बार राज्य में झारखंडी भावनाओं के तहत सरकार चला रहे हैं.

रामेश्वर उरांव बोले- गरीबों के हित में कार्य कर रही हेमंत सरकार

रांची/नावाडीह. वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने शनिवार को नावाडीह प्रखंड के ताराटांड़, मुंडराटांड़, तिलैयाटांड़, बाराडीह आदि गांवों में इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री बेबी देवी के पक्ष में नुक्कड़ सभा की. मौके पर मंत्री श्री उरांव ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार गरीबों के हित में कार्य कर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार ने लाखों गरीबों का राशन कार्ड रद्द कर दिया.

हमारी सरकार नौ लाख गरीबों को हरा कार्ड देकर मुफ्त अनाज दे रही है, वहीं हर छह माह में धोती-साड़ी वितरित की जा रही है. श्री उरांव ने कहा कि शीघ्र ही कार्डधारियों को सरकार हर माह चना दाल भी देगी. कहा कि डुमरी विधानसभा में पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो का विकास कार्य दिख रहा है. आने वाले वर्षों में बेबी देवी उनके अधूरे काम को आगे बढायेगी.

डुमरी में झामुमो की हार सुनिश्चित: सुदेश महतो

रांची. डुमरी उप चुनाव को लेकर आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में शनिवार को सीमराडीह मोड़ से पदयात्रा निकाली गयी. श्री महतो ने कहा कि डुमरी में झामुमो की हार को सुनिश्चित करने और यशोदा देवी समर्थन के लिए जनता उतर गयी है. विकास के लिए ही यहां की जनता पदयात्रा में शामिल हुई है.

डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज करेंगे रोड शो

रांची : डुमरी में प्रचार अभियान के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो की प्रत्याशी बेबी देवी को साथ लेकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रोड शो करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली है. सीएम एक ओपन रूफ वाहन से पूरे क्षेत्र में रोड शो करते हुए गुजरेंगे. उनके साथ सहयोगी मंत्री व अन्य नेता भी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें